हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि मुंबई आया शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से प्रभावित है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Covid-19) ने पहले ही लोगों की जिंदगी को तबाह किया हुआ है. इसके बाद कोरोना के बदलते हुए रूप ने लोगों की परेशनी में और इजाफा किया है. हाल में दक्षिण अफ्रीका सहित 12 देशों में पाए गए कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) ने पूरी दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है. इस वैरिएंट के भारत पहुंचने की भी खबरे हैं.
दरअसल दक्षिण अफ्रीका से (South Africa) से कर्नाटक आए दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से चिंता बढ़ गई है. दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन (Cape Town) से होकर मुंबई में आए इस शख्स की कोरोना टेस्ट (Corona Test) की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सैंपल्स अब जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.
हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि मुंबई आया शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से प्रभावित है. बताया जाता है कि यह शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट की चपेट में आया है या नहीं, यह जीनोम सीक्वेंसिंग से जुड़ी जानकारियां सामने आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल इस संक्रमित व्यक्ति को महापालिका के अस्पताल के क्वारंटाइन कक्ष में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Ration Card धारकों के लिए सरकार की नई पहल, घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएँ
महापालिका की स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रतिभा पाटील के मुताबिक संबंधित संक्रमित व्यक्ति के भाई की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस शख्स के पूरे परिवार की टेस्टिंग सोमवार (29 नवंबर) को की जाएगी.
इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ओमिक्रॉन से जुड़े खतरों को देखते हुए एक अहम बैठक बुलाई. ओमिक्रॉन के खतरों और उससे निपटने के लिए तैयारियों से जुड़ी इस बात-चीत में मुख्यमंत्री ने इंतजामिया को कुछ अहम हिदायत दी.
Zee Salaam Live TV: