श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सिक्योरिटी फोर्सेज के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ में सिक्योरिटी फोर्सेज के दो जवान और दो आम शहरी ज़ख्मी हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कश्मीर पुलिस ने इंस्पेक्टर जनरल, कश्मीर विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, 'अब तक एक आतंकवादी मारा गया. इमारत की पूरी तलाशी अभी बाकी है.'



इससे पहले पुलिस ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बताया गया था कि कुलगाम के मालपोरा मीर बाजार इलाके के पास श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर बीएसएफ के काफिले पर आतंकियों ने फायरिंग की. 


ये भी पढ़ें: तालिबान की बढ़त बरकरार, कंधार के बाद लश्कर गाह शहर पर भी किया कब्ज़ा


हालांकि, पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी. इसके अलावा, संयुक्त दल ने यकीनी बनाया कि आतंकवादियों को मौके से भागने का कोई मौका न दिया जाए. हालांकि आतंकवादी पास की एक इमारत में पनाह लेने में कामयाब रहे.


ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के ताज़ा हालात पर भारत चिंतित, वहां मौजूद दूतावास को तत्काल बंद करने से किया इनकार


ऐसे शुरु हुआ एनकाउंटर
अधिकारियों ने बताया कि इलाके से इस इमारत से नागरिकों को बाहर निकालने के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. अधिकारियों के अनुसार गोली लगने से घायल दो नागरिकों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(इनपुट- आईएएनएस)


Zee Salaam Live TV: