Indian Railway: इस रेलवे स्टेशन पर सिर्फ महिलाएं ही करती हैं काम, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
Advertisement

Indian Railway: इस रेलवे स्टेशन पर सिर्फ महिलाएं ही करती हैं काम, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) की ओर से सिर्फ महिला कर्मियों की ही तैनाती की गई है. ये RPF की महिला कर्मी 24 घंटे स्टेशन पर सुरक्षा को सुनिश्चित करती हैं.

अलामती तस्वीर

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. पूरे भारत में 8338 रेलवे स्टेशन हैं. हर रेलवे स्टेशन पर कई कर्मचारी काम करते हैं. लेकिन मुंबई में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन मौजूद है जहां सिर्फ महिलाएं ही काम करती हैं. यह अपनी तरह का अनोखा रेलवे स्टेशन हैं. इस स्टेशन का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

हर काम महिलाएं करती हैं
महाराष्ट्र के मुंबई में मौजूद माटुंगा रेलवे स्टेशन भारत का ऐसा स्टेशन है जहां सिर्फ महिलाएं ही काम करती है. महिला के सशक्तीकरण के लिए और उनको आगे बढ़ाने के लिए भारतीय रेल की ओर से बड़ी कोशिश की गई है. माटुंगा में 41 महिला कर्मचारी हैं जो पूरे स्टेशन का परिचालन करती हैं. 

बड़े पदों पर हैं महिलाएं
माटुंगा रेलवे स्टेशन पर टिकट बांटने से लेकर गाड़ियों के परिचालन तक का सभी काम महिलाएं करती हैं. यहां रेलवे स्टेशन की सफाई भी महिलाएं ही करती हैं. बताया जाता है कि यहां महिला यात्री अपने आप को काफी सहज महसूस करती हैं. यहां काम करने वाली 41 महिला कर्मियों में 17 महिलाओं को ऑपरेशन और कमर्शियल विभाग में लगाया गया है. 6 महिलाओं को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में लगाया गया है. 8 महिलाओं को टिकट चेकिंग के लिए लगाया गया है. दो महिलाएं अनाउंसर के बतौर काम करती है. 2 महिलाएं सरंक्षण स्टाफ और पांच को अन्य जगह तैनात किया गया है. खास बात यह है कि यहां की स्टेशन मैनेजर भी एक महिला ही है.

यह भी पढ़ें: पिता ने रोते हुए ज़ी सलाम के जरिए PM मोदी से की फरियाद, कहा- जल्द वापस लाया जाए छात्रों को

RPF भी महिलाएं
रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) की ओर से सिर्फ महिला कर्मियों की ही तैनाती की गई है. ये RPF की महिला कर्मी 24 घंटे स्टेशन पर सुरक्षा को सुनिश्चित करती हैं.

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
साल 2017 के जुलाई महीने में सेंट्रल रेलवे की ओर से माटुंगा रेलवे स्टेशन पर पूरा स्टाफ महिलाओं का लगाया दिया था. इस वजह से इस स्टेशन का नाम 2018 में लिम्का बुक रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया.

Video:

Trending news