OP Rajbhar ने की Jinnah की तारीफ़ बोले अगर भारत के पहले पीएम होते तोह..;देखें Video
Advertisement

OP Rajbhar ने की Jinnah की तारीफ़ बोले अगर भारत के पहले पीएम होते तोह..;देखें Video

ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि अगर जिन्ना (Jinna) हिंदुस्तान के पहले प्रधान मंत्री होते तो देश का बंटवारा नहीं हुआ होता.

OP Rajbhar ने की Jinnah की तारीफ़ बोले अगर भारत के पहले पीएम होते तोह..;देखें Video

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव में वक्त कम है, इसी वजह से रियासत की सियासत गर्म है. पहले समादवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और अब सिहेलदेव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने पाकिस्तान के बानी मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) को लेकर बयान दिया है. 

ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि अगर जिन्ना (Jinna) हिंदुस्तान के पहले प्रधान मंत्री होते तो देश का बंटवारा नहीं हुआ होता. वाराणसी में ओम प्रकाश राजभर ने जिन्ना का गुणगाव करते हुए पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सीनियर बीजेपी लीडर लाल कृष्ण अडवानी को भी जिन्ना प्रशंसक बताया. 

यह भी पढ़ें: Sehore: Corona Vaccine लगवाने के 48 घंटो के अंदर युवक की मौत

उन्होंने कहा कि ज़रा सोचिए अटल जी और अडवानी जी जिन्ना के विचारों की तारीफ़ क्यों करते थे. इसी वजह से मेरा मानना है कि जिन्ना को अगर देश का पहला प्रधान मंत्री बनाया जाता तो देश का बंटवारा नहीं होता.

Video

बता दें इस्से पहले समाजवादी पार्टी लीडर अखिलेश यादव ने भी पाकिस्तान को बनाने वाले जिन्ना का गुणगान किया था. उन्होंने कहा था कि आज़ादी की जंग में जिन्ना ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल और पंडित जवाहर लाल नेहरू की तरह अहम भूमिका निभाई थी.

Zee Salaam Live TV

Trending news