Owaisi Car Attack: पश्चिमी यूपी ओवैसी को निशाना बनाए जने के बाद हुकूमत उन्हें ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा देने की सरकार की पेशकश की थी, लेकिन ओवैसी ने इसे ठुकरा दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर हुए हमले के बारे में आज देश के वज़ीरे दाखिला अमित शाह संसद (Parliament) के दोनों सदनों में बयान देंगे. अमित शाह राज्यसभा में मुमकिना तौर पर सुबह 11.10 बजे और लोकसभा में शाम 4.10 बजे बयान देंगे.
दरअसल, ओवैसी जब मेरठ में रैली करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे कि मेरठ की करीब ही एक टोल प्लाजा पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई. हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने लोकसभा (Lok Sabha) में दावा किया कि दो लोगों ने रैकी की थी और उन्हें पता था कि वह मेरठ की तरफ से आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'धर्म संसद' में दिए गए बयान की RSS चीफ ने की मुखालफत, कहा- हिंदुओं के शब्द नहीं
लोकसभा में ओवैसी बयान देते हुआ कहा था कि, 'आखिर कौन लोग हैं जो गोली पर भरोसा करते हैं, वोट पर नहीं. कौन लोग हैं, जिन्हें आइन पर भरोसा नहीं. कौन लोग हैं जो इतनी नफरत पैदा करते हैं. मैं दो बार का विधायक हूं और चार बार का सांसद हूं. टोल पर मेरी गाड़ी रुकती है और छह फुट के फासले से चार गोलियां चलाई जाती हैं.' उन्होंने कहा, 'इस नफरत को खत्म करिए. मैं सुरक्षा नहीं चाहता. मुझे 'ए' श्रेणी का शहरी रहना है.'
ये भी पढ़ें: Exclusive:'इस्लाम में नहीं है चरमपंथ की कोई जगह ; हमें दिखानी होगी इसकी सही तस्वीर’
गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी ओवैसी को निशाना बनाए जने के बाद हुकूमत उन्हें ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा देने की सरकार की पेशकश की थी, लेकिन ओवैसी ने इसे ठुकरा दिया. इस मामले सरकार ने कहा कि इस घटना के बाद राज्य सरकार गंभीरता से कार्रवाई कर रही है.
Zee Salaam Live TV: