ओवैसी को यूपी के बाराबंकी में बैठक करने की नहीं मिली इजाज़त, मिली यह दलील
Advertisement

ओवैसी को यूपी के बाराबंकी में बैठक करने की नहीं मिली इजाज़त, मिली यह दलील

एआईएमआईएम के सज्जाद हुसैन ने कटरा इमामबाड़ा में जनसभा की अनुमति मांगी थी. एसडीएम सदर नवाबगंज, पंकज सिंह ने बुधवार रात कहा कि सुरक्षा कारणों से इजाज़त नहीं दी जा सकती है. 

ओवैसी को यूपी के बाराबंकी में बैठक करने की नहीं मिली इजाज़त, मिली यह दलील

बाराबंकी: बाराबंकी जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की मीटिंग को इजाज़त देने से इनकार कर दिया है. ओवैसी इस वक्त यूपी के दौरे पर हैं, राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को अयोध्या से अपनी मुहिम की शुरूआत की थी और गुरुवार को बाराबंकी में एक सभा को खिताब करने वाले थे.

एआईएमआईएम के सज्जाद हुसैन ने कटरा इमामबाड़ा में जनसभा की अनुमति मांगी थी. एसडीएम सदर नवाबगंज, पंकज सिंह ने बुधवार रात कहा कि सुरक्षा कारणों से इजाज़त नहीं दी जा सकती है. हालांकि प्रशासन ने कटरा बारादरी इलाके में एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष चौधरी फैजुर रहमान के आवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यक्रम की अनुमति दी है.

एसडीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के तहत केवल 50 लोगों को शामिल होने की इजाज़त दी जाएगी. इस बीच, बुधवार को सुल्तानपुर में पार्टी की एक मीटिंग को खिताब करते हुए ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्षों की मूर्खता की वजह से नरेंद्र मोदी दो बार देश के प्रधानमंत्री बने.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news