बलूचिस्तान में आर्मी के बाद बच्चे बन रहे हैं निशाना; IED विस्फोट से उड़ा दिया बस, 5 लोगों की मौत !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2767389

बलूचिस्तान में आर्मी के बाद बच्चे बन रहे हैं निशाना; IED विस्फोट से उड़ा दिया बस, 5 लोगों की मौत !

Balochistan Bomb Blast: बलूचीस्तान में आए दिन फौज को वहां के विद्रोही संगठन द्वारा निशाना बनाया जा रहा था. इसी कड़ी में आज बलूचिस्तान के खुरदार इलाके में आर्मी स्कूल के बस को बम से उड़ा दिया गया है. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

बलूचिस्तान में आर्मी के बाद बच्चे बन रहे हैं निशाना; IED विस्फोट से उड़ा दिया बस, 5 लोगों की मौत !

Balochistan Bomb Blast: पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर बम विस्फोट का मामला सामने आया है. इस बार आर्मी पब्लिक स्कूल की बस को आई़ईडी की मदद से उड़ा दिया गया है. इस विस्फोट में 3 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई है, और दर्जनों घायल है. इस बात की पुष्टी पाकिस्तान के अधिकारियों ने की है. घायलों को इलाज के लिए खुजदार में सेंट्रल मिलिट्री अस्पताल भेज दिया गया है. 

दरअसल, बलूचिस्तान में बलूच लिब्रेसन आर्मी नाम की एक अलगाववादी संगठन लगातार पाकिस्तानी अधिकारी, फौज को निशाना बनाते हुए उनपर हमला कर रही है. इस बीच 21 मई को बलूचिस्तान के खुरदार इलाके में कराची-क्वेटा हाईवे पर आर्मी स्कूल के बस को निशाना बनाया गया, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट में IED का इस्तमाल किया गया. विस्फोट इतना घातक हुआ कि बस पूरी तरह नष्ट हो गया. हालांकि विस्फोट किसने किया है इस  बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

इस विस्फोट में लगभग 38 लोग घायल है जिनमें कुछ लोगों की हालात गंभीर है. जिस इलाके में विस्फोट हुआ है उसे पाकिस्तान के अधिकारियों ने ब्लॉक कर दिया है, और सबूत जुटाने का काम चल रहा है. 

विस्फोट पर PM शहबाज ने क्या कहा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा "हमारी संवेदनाएं उन बच्चों के शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिवार को खो दिया है", उन्होंने कहा कि "मासूम बच्चों पर कायराना हमला करने वाले दरिंदे किसी दया के लायक नहीं हैं". 

बलूचिस्तान के CM ने कही ये बात
बच्चों की बस पर क्रूर हमले की निंदा करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि उनकी सरकार न केवल बलूचिस्तान में सक्रिय "आतंकवादियों को बेनकाब" करेगी बल्कि उनका पूरी तरह से सफाया भी करेगी. पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने भी क्षेत्र के मासूम स्कूली बच्चों को निशाना बनाकर किए गए कायराना और वीभत्स हमले की निंदा की. आईएसपीआर ने कहा, "इस कायराना हमले की प्लानिंग करने वाले और जिम्मेदारों को पकड़ा जाएगा, और उन्हें न्याय के कटघरे में लगाया जाएगा.

Trending news

;