पाकिस्तान के साबिक प्रेज़िडेंट परवेज़ मुशर्रफ ने धोनी के बालों के लेकर कही थी यह बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam729723

पाकिस्तान के साबिक प्रेज़िडेंट परवेज़ मुशर्रफ ने धोनी के बालों के लेकर कही थी यह बात

हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के साबिक कप्तान और करिश्माई बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी से की अनगिनत कहानियां हैं. उनके मद्दाहों ने उन्हें हर किरदार में पसंद किया है. धोनी जब टीम मे आए थे तो उनके बाल कफी लंबे लंबे थे. धोनी के बालों की चर्चा हर कहीं सुनने को मिलती थी.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के साबिक कप्तान और करिश्माई बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी से की अनगिनत कहानियां हैं. उनके मद्दाहों ने उन्हें हर किरदार में पसंद किया है. धोनी जब टीम मे आए थे तो उनके बाल कफी लंबे लंबे थे. धोनी के बालों की चर्चा हर कहीं सुनने को मिलती थी. यहां तक कि पाकिस्तान के साबिक सद्र (President) परवेज़ मुशर्रफ (Parvez Musharraf) भी उनके बालों के फैन थे. 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साबिक बॉलर शोएब अख्तर ने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी न सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं बल्कि धोनी एक ज़माने के नाम है, औरा का नाम है. उन्होंने बताया कि धोनी जब शुरूआत में आए थे तो उनके बाल काफी लंबे लंबे थे और पाकिस्तान के साबिक प्रेज़िडेंट परवेज़ मुशर्रफ ने भी उनके बालों की तारीफ की थी. यहां तक कि परवेज़ मुशर्रफ ने धोनी को बाल न कटवाने की बात भी कही थी. 

अख्तर ने आगे बताया कि हिंदुस्तान अपने सितारों की बहुत कद्र करता है, वो अपने सितारों को बेइंतिहा प्यार करता है. शोएब अख्तर ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि बीसीसीआई धोनी को एक मौका देगा और उन्हें आखिरी मैच खिलाकर उनको स्टेडियम से एक अज़ीम रुख्सती का मौका देगा. जहां उनका परिवार और अज़ीज लोग भी मौजूद हों. क्योंकि धोनी ने जितना हिंदुस्तान के लिए किया है. उसके लिहाज़ से ये बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है कि धोनी के रिटायरमेंट महज़ खबरों में ही रह जाए. उनको एक यादगार विदाई देने की ज़रूरत है. 

इसके अलावा शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली की भी तारीफ करते हुए कहा कि बेशक सौरव गांगुली ने हिंदुस्तानी टीम को बनाया है लेकिन उसे अच्छे Capitalize एमएस धोनी ने किया है. धोनी ने वो सब कुछ हासिल किया है जो ख्वाबों में हुआ करता है. वर्ल्डकप 2011 के फाइनल मुकाबिले की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कप्तान की हैसियत से छक्का मारकर ट्रॉफी उठा लेना ये सब कुछ सपनों जैसा है. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;