रिपोर्ट में कहा गया है कि सिख तीर्थयात्रियों को वीजा 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल (India-Pakistan Protocol) के तहत जारी किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान हाई कमीशन (Pakistan High Commission) ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को लगभग 3,000 वीजा जारी किए हैं, ताकि वे 17-26 नवंबर तक पाकिस्तान में गुरु नानक की 552वीं जयंती समारोह में हिस्सा ले सकें. हाई कमीशन के ज़रिए जारी किए एक बयान के मुताबिक, सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में अपने सफ़र के दौरान ननकाना साहिब (Nankana Sahib) में गुरुद्वारा जन्म स्थान और करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब सहित विभिन्न गुरुद्वारों का दौरा करेंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिख तीर्थयात्रियों को वीजा 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल (India-Pakistan Protocol) के तहत जारी किया गया है, जिसमें सिख धर्म के संस्थापक की जयंती समारोह के लिए भारत से 3,000 सिख तीर्थयात्रियों की यात्रा का प्रावधान है.
भारत के अलावा अन्य देशों में रहने वाले हजारों सिख तीर्थयात्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. भारत में पाकिस्तान हाई कमीशन ने सिख धर्म के संस्थापक की 552वीं जयंती पर सिख समुदाय को बधाई दी.
Zee Salaam Live TV