Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2531709

Pakistan Rally Update: शूट एट साइट का ऑर्डर, पूर्व पीएम की रैली से बिगड़े हालात

Pakistan Rally Update: पाकिस्तान में रैली की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक शख्स और चार सिक्योरिटी फोर्सेस की मौत हुई है. जिसके बाद सेना ने देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं.

Pakistan Rally Update: शूट एट साइट का ऑर्डर, पूर्व पीएम की रैली से बिगड़े हालात

Pakistan Rally Update: सोमवार को रैली के दौरान हुई झड़ुप में कम से कम चार सिक्योरिटी फोर्सेज और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. दरअसल  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने राजधानी की ओर मार्च कर रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है. बीते रोज भी उन्हें आंसू गैस के गोले दाग कर रोका गया था.

देखते ही मार दी जाए गोली

इस आदेश के बाद सेना ने देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. बीती शाम भीड़ इस्लमाबाद में दाखिल हो गई, जिसकी मांग थी कि इमरान खान की रिहाई की जाए. इस भीड़ की सदारत इमरान की अहलिया बुशरा बीबी कर रही हैं. मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में कई रणनीतिक इमारतों के करीब डी-चौक तक अपना मार्च फिर से शुरू किया.

कैमिकल का हो रहा है छिड़काव

सोशल मीडिया पर वीडियो में इमरान खान के समर्थकों को गैस मास्क और सुरक्षात्मक चश्मे पहने हुए दिखाया गया है, ताकि भारी सुरक्षा तैनाती के बीच मार्च निकाला जा सके, जिनके जरिए कैमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे इस्लामाबाद और अन्य शहरों के बीच यात्रा करना लगभग असंभव हो गया है. पंजाब प्रांत में प्रमुख ग्रैंड ट्रंक रोड हाईवे के किनारे के इलाकों से एंबुलेंस और कारों को वापस लौटते देखा गया, जहां सड़कों को रोकने के लिए शिपिंग कंटेनरों का इस्तेमाल किया गया था.

Add Zee News as a Preferred Source

वायरल वीडियो में निकलकर आा सामने

पीटीआई ने घायल प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं और मंगलवार को एक पोस्ट को फिर से साझा किया जिसमें दावा किया गया था कि "सरकार विमानों से प्रदर्शनकारियों पर रसायन बरसा रही है." ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारियों को कंटेनरों को हटाने के लिए भारी मशीनरी चलाते हुए दिखाया गया है. एसोसिएटेड प्रेस ने पीटीआई के वरिष्ठ नेता कामरान बंगश के हवाले से कहा, "हम दृढ़ हैं और हम इस्लामाबाद पहुंचेंगे, हालांकि पुलिस हमारे मार्च को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है."

पूर्व क्रिकेट स्टार इमरान खान एक साल से ज़्यादा समय से जेल में हैं और उन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल से जुड़े 150 से ज़्यादा मामले चल रहे हैं. इन मामलों में भ्रष्टाचार से लेकर हिंसा भड़काने और सत्ता के गलत इस्तेमाल तक के मामले शामिल हैं.

स्कूल बंद, मोबाइल सेवाएं बंद

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए गए नोटिस के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से इस्लामाबाद में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं. साथ ही, राजधानी में पांच से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध के साथ ही कुछ इलाकों में मोबाइल फोन सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news