Pakistan News: भारत-पाक जंग के दौरान भारत की पहली मुस्लिम महिला कर्नल सोफिया कुरेशी काफी सुर्खियों में थी. ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग के बाद से ही हर शख्स की जुबान पर सोफिया कुरेशी की तारीफ हो रही है. अब बलूचिस्तान सरकार ने भी पाकिस्तान की कशिश चौधरी को कमिश्नर बनाया हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कशिश चौधरी को कमिश्नर बनाकर पाकिस्तान ने भी दुनिया में अपनी छवि सुधारने की कोशिश की है!
Trending Photos
Pakistan News: हाल ही में पाकिस्तान और भारत में हुई जंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर होने वाले हमलो को लीड किया था. सेना ने इस हमले के बाद उसकी प्रेस ब्रीफिंग के लिए भी सोफिया कुरैशी और एक दूसरी महिला अधिकारी व्योमिका सिंह को चुना था. इसके बाद भारत मे सोफिया कुरैशी की शेरदिली और देशभक्ति की सरकार और आवाम ने खूब तारीफ की है. सोफिया कुरेशी पहली मुस्लिम महिला कर्नल हैं, जिन्होंने भारत-पाक जंग में भारतीय टुकड़ी का नेतृत्व किया है.
भारत-पाक जंग के दौरान सोफिया कुरैशी ने आधिकारिक जानकारी लोगों तक पहुंचाई थी, जिसके बाद से ही सोफिय कुरेशी मीडिया और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई हुई हैं. कुछ लोगों का मानना था कि सेना ने सोफिया कुरैशी को आगे करके देश और दुनिया में ये सन्देश देने की कोशिश की है, कि भारत में अल्पसंख्यक कितने सुरक्षित हैं और उनका यहाँ क्या मुकाम है. जानकारों का कहना है कि सरकार भारत में हाल के वर्षों में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को लेकर होने वाले नफरती अजेंडे से हुए नुक्सान की भरपाई के लिए सोफिया को आगे कर रही है.
इसके बाद बुधवार को पाकिस्तान से भी एक खबर आयी है कि वहां के बलूचिस्तान प्रान्त में एक हिन्दू महिला असिस्टेंट मिश्नर बनी है. कशिश चौधरी नाम की ये महिला वैसे तो एग्जाम पास करने के बाद इस ओहदे तक पहुंची है.. लेकिन लोग मान रहे हैं कि भारत के सोफिया कुरैशी के जवाब के तौर पर पाकिस्तान ने कशिश चौधरी को प्रोमोट किया है, और उसे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का अपहरण कर जबरन उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है. लड़कियों को इस्लाम कबूल करने पर जबरदस्ती की जाती है. उनकी शादियां जबरन मुस्लिम बुजुर्गों से करवाई जाती हैं. ये सब विदेशी मीडिया और NGO रिपोर्ट कर चुके हैं, जबकि खुद पाकिस्तान इन इल्जामों को नकारता रहता है. इससे विदेशों में पाकिस्तान की छवि बेहद खराब है कि वह अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करता है.
कई बलूच कार्यकर्ताओं ने इल्जाम लगाया है कि पाकिस्तान सरकार बलूचिस्तान में एक कठोर राज्य नीति लागू कर रही है, जिसमें जबरन गायब करना, हिरासत में लेना, और इंसाफ के बाहर कत्ल करना शामिल हैं. आगे कार्यकताओं ने कहा कि यह नीति विरोध को दबाने और न्याय मांगने वाले परिवारों को सजा देने के लिए बनाई गई है. बलूचिस्तान के लोग जो पाकिस्तान से बाहर बसे हैं, अब आजादी की मांग को लेकर आवाज़ उठा रहे हैं.
कशिश चौधरी का कहना है कि वह महिलाओं और हाशिए पर मौजूद समुदायों की आवाज बनना चाहती हैं. वो अल्पसंख्यकों के मुद्दे को उठेंगी और उनका हल पेश करेंगी.
भारत की पहली मुस्लिम महिला कर्नल
कर्नल सोफिया कुरेशी भारतीय सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी है, जो भारतीय आर्मी की तरफ अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने ऑपेरशन सिंदूर के जरिए मुहतोड़ जवाब दिया था. इस ऑपरेशन के सफल होने के बाद सरकार ने एक प्रेस ब्रीफिंग रखी थी, जिसमें सोफिया कुरेशी मीडिया की सनसनी और ब्रेकिंग बन गई. सभी लोगों ने सोफिया कुरेशी की हौंसले को सलाम करते हुए जमकर तारीफ की.