पाकिस्तान ने भारतीय मछुआरे की गोली मारकर की हत्या, अब इंडिया लेगा ये एक्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1022919

पाकिस्तान ने भारतीय मछुआरे की गोली मारकर की हत्या, अब इंडिया लेगा ये एक्शन

Indian Fisherman dead: यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की तरफ से भारतीय मछुआरों पर फायरिंग की गई है. सालों से पाकिस्तान की ओर से भारतीय मछुआरों की नौकाओं पर फायरिंग और भारतीय मछुआरों को हिरासत में लेने की घटनाएं वक्त-वक्त पर सामने आती रही हैं.

पाकिस्तान ने भारतीय मछुआरे की गोली मारकर की हत्या, अब इंडिया लेगा ये एक्शन

नई दिल्ली: भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) की समुद्री सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से बिलावजह गोलीबारी में एक भारतीय मछुआरे (Indian Fisherman) के कत्ल की कड़ी निंदा की है. सूत्रों ने कहा कि मछली पकड़ने वाली नाव पर सवार भारतीय मछुआरे को पाकिस्तान की सेना ने निशाना बनाकर फायरिंग की. घटना शनिवार की है, गोली लगने से भारतीय मछुआरे की मौत हो गई, जबकि एक दूसरा शख्स ज़ख्मी हो गया.

भारत इस मामले को सिफारती सतह पर उठाएगा
जानकारी मुताबिक घायल मछुआरे का इलाज गुजरात के ओखा के अस्पताल में चल रहा है. मृतक मछुआरे की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला था. सूत्रों ने को बताया कि भारत ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इस मामले को इस्लामाबाद के साथ सिफिरती तौर पर उठाएगा. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग 'उकसावे' वाली थी और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड को मिला सेमीफाइनल का टिकट; अफगानिस्तान की हार से भारत बाहर

इससे पहले भी इस तरह की की घटनाए हुईं
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की तरफ से भारतीय मछुआरों पर फायरिंग की गई है. सालों से पाकिस्तान की ओर से भारतीय मछुआरों की नौकाओं पर फायरिंग और भारतीय मछुआरों को हिरासत में लेने की घटनाएं वक्त-वक्त पर सामने आती रही हैं.

मौजूदा वक्त में भारत-पाकिस्तान तअल्लुकात निहायत तनावपूर्ण 
पाकिस्तान की तरफ से मछुआरों को मारने की ये घटना उस वक्त सामने आई है जब भारत और पाकिस्तान के तअल्लुक काफी तनावपूर्ण हैं. भारत ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान की मौजूदा सूरते हाल पर सम्मेलन में शामिल होने के लिए वसत एशिया के कई मुल्कों के साथ-साथ पाकिस्तान को भी दावतनामा इरसाल किया था, लेकिन पाकिस्तान ने भारत की तरफ से आयोजित सम्मेलन में शामिल होने ने इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में आतंकवादियों ने गोली मारकर की पुलिसकर्मी की हत्या, सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

इसके अलावा हाल ही में पाकिस्तान ने श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए ओवरफ्लाइट मंजूरी भी वापस ले ली. जबकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने 23, 24, 26 और 28 अक्टूबर 2021 को श्रीनगर-शारजाह सेक्टर को संचालित करने के लिए गो फर्स्ट फ्लाइट्स को ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस दी थी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;