परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों को डाकुमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया. इसी दौरान कांगड़ा के एसपी को तीन अभ्यर्थियों पर अधिकारियों को शक हुआ.
Trending Photos
)
Himachal Pradesh Police Recruitment Exam: हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा में नकल कराए जाने के ताल्लुक से FIR दर्ज कराई है. इसमें कुछ बड़े नमों का खुलासा हो सकता है. इस धांधली की चपेट में कई पुलिस वाले आ सकते हैं. इस मामले में सियासत गर्म है.
पुलिस भर्ती परीक्षा 27 मार्च को आयोजित हुई है. बताया जाता है कि इससे पहले प्रश्नपत्र लीक हो गया. बताया जाता है कि 6 से 8 रुपये में प्रश्नपत्र बेचे गए. बताया जाता है कि यह पेपर प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुए हैं. पेपर लीक करने वाले लोग हरियाणा और दिल्ली से हैं. मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इस ताल्लुक से मामला कांगड़ा स्टेशन में दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ें: Video: नोरा फतेही और रणवीर सिंह ने लगाई स्टेज पर आग, जबरदस्त डांस से बरपाया कहर
एबीपी न्यूज की एक खबर के मुताबिक परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों को डाकुमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया. इसी दौरान कांगड़ा के एसपी को तीन अभ्यर्थियों पर अधिकारियों को शक हुआ. तीनों लोगों को 90 में 70 नंबर मिले थे जबकि हाईस्कूल की परीक्षा में उनके 50 फीसद भी अंक नहीं थे. इसके बाद एसपी ने उनसे अकेले में कुछ सवाल पूछे और वह तीनों सवालों का सही नहीं दे सके. आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 6-7 लाख रुपये देकर परीक्षा के पेपर खरीदे थे.
हिमाचल प्रदेश में कांस्टेबलों के 1334 पदों पर भर्ती निकली जिसके लिए 27 मार्च को परीक्षा हुई थी. इसके बाद 5 अप्रैल को इसका परिणाम घोषित हुआ जिसमें यह धांधली सामने आई.
Live TV: