Paralympics 2020: भाविना ने भारत को दिलाई चांदी, फाइनल मुकाबले में चीन से हारीं
Advertisement

Paralympics 2020: भाविना ने भारत को दिलाई चांदी, फाइनल मुकाबले में चीन से हारीं

भाविनाबेन ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की.

Paralympics 2020: भाविना ने भारत को दिलाई चांदी, फाइनल मुकाबले में चीन से हारीं

टोक्यो: भारत की भाविनाबेन पटेल को तोक्यो पैरालंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 मुकाबले के महिला एकल फाइनल में रविवार को यहां चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से इत्मिनान करना पड़ा.

मौजूदा पैरालंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक है. भाविनाबेन ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की.

पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक्स में जोरदार आगाज किया था. उन्होंने वर्ल्ड नंबर दो, वर्ल्ड नंबर 3 जैसे खिलाड़ियों को धूल चटाई थी. उन्हें खेलते देख लगा ही नहीं कि वो पहली बार पैरालिंपिक्स खेलों के मंच पर उतरी हैं. लेकिन, सनसनी मचाते हुए आगे बढ़ रही भाविना गोल्ड मेडल मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news