Maharashtra Letter Bomb: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व पुलिस कमिश्नर, की यह मांग
Advertisement

Maharashtra Letter Bomb: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व पुलिस कमिश्नर, की यह मांग

मुंबई के साबिक़ पुसिल कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपनी अरज़ी में कहा है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए आरोपों की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए और होमगार्ड विभाग में उनके ट्रांसफर को रद्द किया जाए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुंबई के पूर्व पुसिल कमिश्नर (Former Mumbai Police Commissioner) परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने खत लिख कर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाने बाद अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाज़ा खटखटाया है.

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल देशमुख देंगे इस्तीफ़ा ? महा विकास अघाड़ी की बैठक आज, कुछ अहम बातें

साबिक़ पुसिल कमिश्नर (Former Mumbai Police Commissioner) परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में रिट पीटीशन दाख़िल करके मांग की है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को जो खत़ लिखा है और इसमें जो आरोप लगाए हैं, उसकी गै़र जानिबदारी से जांच की जानी चाहिए.

परमबीर सिंह ने अदालत में दायर रिट पिटीशन में उन्हें होमगार्ड विभाग में ट्रांसफर किए जाने का मुद्दा भी उठाया है.

मुंबई के साबिक़ पुसिल कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपनी अरज़ी में कहा है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए आरोपों की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए और होमगार्ड विभाग में उनके ट्रांसफर को रद्द किया जाए.

ये भी पढ़ें: फूड या ड्रिंक नहीं है कोरोना वैक्सीन; इससे नहीं टूटेगा रोज़ा, सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती का बयान

दरअसल पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने  सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को लेटर लिख कर  कहा है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख मुंबई पुलिस के अफसरों से उगाही कराते थे. साथ ही परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने गृहमंत्री पर हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप लगाया है.पत्र में उन्होंने ये भी लिखा है कि सचिन वझे (Sachin Vajhe) को अनिल देशमुख ने ही 100 करोड़ रुपए वसूलने का हुक्म दिया था.

ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, इतने दहशतगर्द हुए ढेर

परमबीर सिंह के इस लेटर बम के बाद महाराष्ट्र में सियासी घमासान छिड़ गया है. महाराष्ट्र के साबिक वज़ीर-ए-आला देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का कहना है कि अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को इस्तीफा देना ही होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग करती है और जब तक इस्तीफा नहीं लिया जाता हम चुप नहीं बैठेंगे.

Zee Salam Live TV:

Trending news