"मुल्क को बचाने के लिए अगर 21 महीने का लॉकडाउन भी करना पड़े तो हम तय्यार हैं"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam667631

"मुल्क को बचाने के लिए अगर 21 महीने का लॉकडाउन भी करना पड़े तो हम तय्यार हैं"

मुल्क भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का आज 21 वां दिन था और आज सुबर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने मुल्क के नाम खिताब करते हुए इस लॉकडाउन के मज़ीद 17 दिनों के लिए बढ़ा दिया है, यानी अब यह लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा.

"मुल्क को बचाने के लिए अगर 21 महीने का लॉकडाउन भी करना पड़े तो हम तय्यार हैं"

जतिंदर नूरा/जम्मू-कश्मीर: मुल्क भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का आज 21 वां दिन था और आज सुबर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने मुल्क के नाम खिताब करते हुए इस लॉकडाउन के मज़ीद 17 दिनों के लिए बढ़ा दिया है, यानी अब यह लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा. वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी के इस फैसले की लगभग सभी मुल्क वासियों ने हिमायत की है और लोग इसके पहले से तय्यार भी थे. 

fallback

जम्मू-कश्मीर के खानपुर के नगरोटा इलाके में भी लोगों ने वज़ीरे आज़म मोदी के इस फैसले का हिमायत की है और कहा है कि अगर हिंदुस्तान को बचाने के लिए 21 महीनों का लॉकडाउन भी करना पड़े तो हम तय्यार हैं. नगरोटा  के कुछ लोगों ने गांव के सभी अहम दाखिलों को कंटीले दार तारों से बंद किया हुआ है  और वहां पर कुछ लोग भी बैठे हुए हैं. इस गांव में ना तो किसी दाखिल होने दिया जा रहा है और ना ही किसी को गांव से बाहर जाने दिया जा रहा है. हालांकि अगर किसी बेहद ज़रूरी काम होता है तो उससे कई तरह की पूछ-ताछ के बाद ही आने-जाने दिया जाता है. 

बता दें कि मुल्क भर कोरोना वायरस से अब तक 10363 लोग मुतास्सिर हो चुके हैं और लगभग 339 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 1036 लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है यानी उनका कामायाब इलाज हो चुका है और उनको अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है.  बात अगर गुज़िश्ता 24 घंटों की करें तो 1211 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;