बॉडी की वजह से लोगों ने उड़ाया था मजाक, न्यूड फोटोशूट करा कर दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1180954

बॉडी की वजह से लोगों ने उड़ाया था मजाक, न्यूड फोटोशूट करा कर दिया करारा जवाब

मशहूर एक्ट्रेस Hilary Duff को कई बार बॉडी की वजह से लोगों से सुनने को मिला था. जिसके जवाब में Hilary ने न्यूड फोटोशूट कराकर लोगों को दिया करारा जवाब. 

File Photo
File Photo

New Delhi: अमेर‍िका की मशहूर एक्ट्रेस Hilary Duff कुछ वक्त से शुर्खियों में छाई हुई हैं.  उनकी इस चर्चा की वजह उनका न्यूड फोटोशूट है जो उन्होंने वीमेन्स हेल्थ मैगजीन कवर के लिए कराया है. इस मैगजीन कवर में हिलरी अपनी परफेक्ट टोन्ड बॉडी और टैटू को फ्लॉन्ट करती देखाई दे रही हैं.  How I met your father फिल्म से चर्चा में आई एक्ट्रेस ने इस फोटो शूट के साथ साथ बॉडी इमेज इशूज पर भी बातें की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस फोटो शूट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं और साथ ही एक नोट भी लिखा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hilary Duff (@hilaryduff)

बॉडी की वजह से लोग मजाक बनाते थे

हिलरी ने कहा कि मुझे कई बार बॉडी इमेज को लेकर बातें सुनने को मिली है. जिसका जवाब मैंने इस फोटोशूट से दिया है. हिलरी ने कहा  "मेरे कर‍ियर की वजह से...मैं इसमें खुद की कोई मदद नहीं कर सकती थी वैसा बनने के सिवा...मैं कैमरे पर होती थी और एक्ट्रेसेज स्क‍िनी होती हैं."

 

यह भी पढ़ें: इन एक्ट्रेसेस ने OTT पर पार की बोल्डनेस की हदें, परिवार के साथ न देखें ये Web Series

मुझे अपने बॉडी से प्यार है: हिलरी
हिलरी तीन बच्चों की मां है और अब अपने शरीर को लेकर काफी सहज महसूस करती हैं. वह कहती है कि मुझे अपने शरीर से प्यार है और मुझे खूद पर गर्व है कि मैंने 3 बच्चों को जन्म दिया. मैं अब ऐसे मुकाम पर पहुंच चुकी हूँ कि मुझे मेरे शरीर के साथ हुए बदलावों से सुकून है. हिलरी ने कहा कि फोटोशूट होने से पहले मेकअप आर्ट‍िस्ट ने मेरे पूरे शरीर पर ग्लो डाला और मुझे अच्छे अच्छे पोज देने में मद्द भी की.

 

तलाक के बाद बनी मां
हिलरी के तीन बच्चे हैं  Luca (10), Banks (3) और Mae (2). उन्होंने कहा कि बॉडी इमेज इवॉल्वमेंट में मां बनना काफी अहम रहा. उन्होंने कहा कि "मुझे इस बात की खबर नहीं थी कि तलाक के बाद मुझे एक और बच्चे को जन्म देने का मौका मिलेगा. तो दोबारा मां बनने के बाद, शायद मुझे अपने बॉडी के साथ सहजता महसूस हुई. ये बहुत सारी चीजों का मेल था- सेटल होने का, मैं मजबूत हूं इसके एहसास का, टैलेंटेड और स्मार्ट हूं ये सारे इमोशंस.'

Zee Salaam Video: 

Trending news

;