कोरोना: क्वारंटाइन में ही जमात के साथ नमाज़ पढ़ने लोग, तस्वीरें आईं सामने
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam662384

कोरोना: क्वारंटाइन में ही जमात के साथ नमाज़ पढ़ने लोग, तस्वीरें आईं सामने

पूरा मुल्क इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) से  जंगी सतह पर लड़ाई लड़ रहा है और लोग घरों में बंद हैं. मज़हबी समाजी और सकाफती समेत सभी तरह की तकरीबात पर पाबंदियां लगी दी गई है.

कोरोना: क्वारंटाइन में ही जमात के साथ नमाज़ पढ़ने लोग, तस्वीरें आईं सामने

नई दिल्ली: पूरा मुल्क इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) से  जंगी सतह पर लड़ाई लड़ रहा है और लोग घरों में बंद हैं. मज़हबी समाजी और सकाफती समेत सभी तरह की तकरीबात पर पाबंदियां लगी दी गई है. मस्जिदों से भी यह ऐलान किया जा चुका है कि लोग घरों में नमाज़ अदा करें और मस्जिदों में सिर्फ इंतेज़ामिया के कुछ लोग ही नमाज़ अदा करेंगे. यहां तक कि मुल्क की बड़ी-बड़ी मस्जिदों में समेत तमाम मस्जिदों में जुमे की नमाज़ पर भी पाबंदी लग गई है और लोगों से जुमे की नमाज़ की जगह घर पर रह कर ही ज़ौहर की नमाज़ अदा करने को कहा है.  लेकिन कई मकामात से ऐसी खबरें आ रही हैं जहां पर लोग ग्रुप में इकट्ठे होकर नमाज़ अदा कर रहे हैं. ऐक ऐसी ही खबर तेलंगाना से आ रही है जहां कुछ लोग क्वारंटाइन होने के बावजूद ग्रुप बना कर नमाज़ अदा कर रहे हैं.  यह मामला हैदराबाद के गांधी अस्पताल का है, जहां अस्पताल में कोरोना के कुछ मुस्लिम मुश्तबा लोगों को क्वारंटाइन  किया गया था. लेकिन ये सभी लोग इकट्ठे होकर यहां नमाज़ पढ़ने लगे. 

इससे पहले नोएडा के सैक्टर 16 में भी एक ऐसा ही मामला सामने जहां पर कुछ लोग इकट्ठा होकर घर की छत पर नमाज़ अदा कर रहे थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा था. वीडियो जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने वीडियो की जांच की, जिसके बाद पता चला कि नोएडा सेक्टर-16 में मौजूद जेजे कॉलनी के रहने वाले मौलाना सालिक की क़यादत में बुध की शाम करीब 4 बजे एक दर्जन लोगों ने उनके घर की छत पर नमाज़ पढ़ी थी. पुलिस ने सालिक और उसके वालिद जहांगीर, सालिक, साकिब, गुड्डू, नूर हसन, रज़ी आलम, तबरुख, छोटू, शमशेर, अफरोज़ और फिरोज़ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस सालिक को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकी 11 मुल्ज़िमीन की तलाश में लगी हुई है.

बता दें कि गुज़िश्ता जुमे की नमाज़ के लिए जुमे को मुल्क के अलग-अलग हिस्सों से ख़बरे आईं कि कई मकामात पर जुमे की नमाज़ नहीं पढ़ी गई और जहां हुई भी वहां सिर्फ इमाम, मोअज्जिन और खादिम ने ही नमाज अदा की, किसी भी बाहर के शख्स ने मस्जिड में आकर नमाज़ अदा नहीं की. ऐसे ही दिल्ली की जामा मस्जिद में हुआ. मस्जिद से अज़ान हुई, खुतबा और नमाज भी पढ़ी गई लेकिन को भी नमाजी बाहर से मस्जिद में नहीं आया.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;