कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को लेकर इंतेज़ामिया खासा अलर्ट है.
Trending Photos
)
ललित मोहन भट्ट/चंपावत: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को लेकर इंतेज़ामिया खासा अलर्ट है. लॉकडाउन (Lockdown) में बाहरी इलाकों से आए मुसाफिरों को इंतेज़ामिया ने मुख्तलिफ राहता कैंपों में निगरानी में रखा हुआ है लेकिन चंपावत के टनकपुर राहत कैंप में मुसाफिर अब इंतेज़ामिया के लिए सिर दर्द बन गए हैं.
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में ठहरे मुसाफिरों ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया है. साथ ही वे खाना खाने में भी आना-कानी कर रहे हैं. मुसाफिरों का कहना है कि उनके क्वारंटीन का वक्त पूरा हो चुका है, इसलिए अब उन्हें घर भेजने का इंतेज़ाम किया जाए.
मुसाफिरों के जांच ना कराने की जानकारी एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम दयानंद सरस्वती और कोतवाल धीरेंद्र कुमार को दी गई. जिसके बाद उन्होंने कैंप में जाकर मुसाफिरों को समझा कर शांत कराया. एडीएम टीएस मर्तोलिया ने कहा कि लॉकडाउन के हालात में किसी भी मुसाफिर को घर भेजा जाना मुमकिन नहीं है. अगर किसी मुसाफिर के घर में कुछ परेशानी है तो वहां के इंतेज़ामिया को अपनी परेशानी बताए.