मदद के नाम पर लूटी झूठी वाहवाही, लाखों का चेक दिया लेकिन खाते में निकले सिर्फ 1925 रुपये
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam691493

मदद के नाम पर लूटी झूठी वाहवाही, लाखों का चेक दिया लेकिन खाते में निकले सिर्फ 1925 रुपये

जांच में यह हकायक सामने आया कि 2 लाख रुपये का चेक दिया गया है जबकि इनके खाते में सिर्फ 1925 रुपये निकले

मदद के नाम पर लूटी झूठी वाहवाही, लाखों का चेक दिया लेकिन खाते में निकले सिर्फ 1925 रुपये

कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: कोरोना बोहरान से निपटने के लिए सीएम केयर फंड में कुछ लोगों ने पैसे जमा करने का झूठा दावा किया. इनका झूठ तब पकड़ा गया जब ये चेक कैश नहीं हुए. इतना ही एक ने तो बंद पड़े अकाउंट के चेकबुक में एक लाख भरकर फोटो डीएम को भेजी थी. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

दरअसल, कोरोना काल में मुतास्सिरों की मदद करने को आगे आए दान देने वालों में से कुछ लोगों ने सिर्फ सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने का काम किया. कुछ ने चेक की फोटो कॉपी ही डीएम को भेज दी वो भी बगैर पैसा जमा किए. एक चेक फरह निवासी दीपक गौड़ ने भेजा था. जांच में यह हकायक सामने आया कि 2 लाख रुपये का चेक दिया गया है जबकि इनके खाते में सिर्फ 1925 रुपये निकले.

वहीं कोसीकलां निवासी राजकुमार रावत ने भी एक लाख की मदद का चेक दिखाते हुए फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया था. इसी तरह महौली रोड निवासी विभोर गौतम ने भी एक लाख रुपये का चेक फेसबुक पर डालकर पर हीरो बनने की कोशिश की थी. उसका खाता भी बंद निकला.  एसएसपी गौरव ग्रोवर का कहना है कि इस से मुतअल्लिक में डीएम के ज़रिए जांच कराई गई थी. हकायक की बुनियाद पर छानबीन करके एक मामला दर्ज किया गया है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;