Vikas Dubey Encounter: सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल, CBI जांच का किया मुतालबा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam708957

Vikas Dubey Encounter: सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल, CBI जांच का किया मुतालबा

अर्ज़ी दहिंदा के वकील का कहना है वो आज ही समाअत की मांग करेंगे. अर्ज़ी में विकास को एनकाउंटर से बचाने की मांग की गई थी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: गैंगेस्टर विकास दुबे एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) मामले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मफादे-आमा अर्ज़ी दाखिल की गई है. अर्ज़ी में यूपी पुलिस के किरदार की जांच का मुतालबा किया गया है. बता दें कि यह अर्ज़ी विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले जुमेरात की रात दाखिल की गई है. जिसमें विकास दुबे का एनकाउंटर किए जाने का खदशा ज़ाहिर किया गया था. 

अर्ज़ी दहिंदा के वकील का कहना है वो आज ही समाअत की मांग करेंगे. अर्ज़ी में विकास को एनकाउंटर से बचाने की मांग की गई थी. इसके अलावा विकास के घर और मॉल को गिराने के मामले में भी FIR दर्ज करने और पूरे मामले की जांच CBI को सौंपने की भी मांग की गई है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;