एक रिपोर्ट के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान है.
Trending Photos
नई दिल्ली: महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. ऐसे में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों का जीना हराम कर रखा है. मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यह पहली बार है जब एक महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 24 बार बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली की अगर बात करें तो मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.08 रुपये जबकि डीजल की तकरीबन 100 रुपए हो गई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो भारत में भारत में पेट्रोल की कीमतें 150 रुपए लीटर हो सकती हैं. डीजल की कीमतें 140 रुपए लीटर तक जा सकती हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV: