उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार ने भी लोगों को दी बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल में 12 रुपए की कमी
Advertisement

उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार ने भी लोगों को दी बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल में 12 रुपए की कमी

दिवाली की पूर्व संध्या पर की गयी इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी. उत्पाद शुल्क में कमी चार नवंबर से प्रभाव में आएगी.

फाइल फोटो

लखनऊ: केंद्र सरकार की जानिब से पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क में कटौती करने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार ने मूल्य वर्धित कर (वैट) में भी कटौती की घोषणा की.

उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 2 रुपये की कटौती की है. प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपये की और डीजल पर 2 रुपये की वैट में कटौती की है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) दोनों ही 12-12 रुपये सस्ता हो जाएगा. 

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर कहा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है. यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है. सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार.'' 

यह भी पढ़ें: केन्द्र के बाद राज्य सरकारों ने आम आदमी को दिया दिवाली का तोहफा, पेट्रोल-डीजल के घटे दाम

केन्द्र सरकार की जानिब से पेट्रोल-डीजल पर दाम की कटौती करने के बाद बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी आम लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है. उन्होंने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों पर वैट घटाने का ऐलान किया गया है. पेट्रोल पर 1 रुपया 30 पैसा और डीजल पर 1 रुपया 90 पैसे राहत देने की तैयारी है. इसके बाद बिहार में पेट्रोल पर 6.30 रुपये और डीजल 11.90 रुपये घट जाएंगे.

दिवाली की पूर्व संध्या पर की गयी इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी. उत्पाद शुल्क में कमी चार नवंबर से प्रभाव में आएगी.

ZEE SALAAM LIVE TV:

Trending news