आज फिर बढ़ीं पेट्रोल डीज़ल की कीमतें, 11 दिन में 6.02 रुपय का हुआ इज़ाफा
Advertisement

आज फिर बढ़ीं पेट्रोल डीज़ल की कीमतें, 11 दिन में 6.02 रुपय का हुआ इज़ाफा

पेट्रोल की कीमतों  में 0.55 रुपये जबकि डीजल के कीमतों में 0.69 रुपये का इज़ाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल का कीमतें (Petrol Rady) बढ़कर बुध को 77.28 रुपये फी लीटर हो गया.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आलमी बाज़ार में तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद मुल्क में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं है. बुध को 11 वें दिन भी तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने तेल की कीमतों में इज़ाफा किया है. 

पेट्रोल की कीमतों  में 0.55 रुपये जबकि डीजल के कीमतों में 0.69 रुपये का इज़ाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल का कीमतें (Petrol Rady) बढ़कर बुध को 77.28 रुपये फी लीटर हो गया. डीजल की कीमतों (Diesel Rate) में भी इज़ाफा किया गया है. डीजल की कीमत 75.79 रुपये फी लीटर पर पहुंच गयी.

वहीं अगर मुंबई की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 84.15  रुपये और डीजल 73.69 फी लीटर, चेन्नई में पेट्रोल के लिए 80.86 रुपये और डीजल 73.69 रुपये फी लीटर, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 79.08 रुपये और डीजल की कीमतें 71.38 रुपये पहुंच गई है.

Zee Salaam LiveTV

Trending news