मजीद को लखनऊ में काकोरी थाना इलाका की पुलिस ने पकड़ा है. दिल्ली के रहने वाले मजीद पर इल्ज़ाम है कि राम मंदिर भूमिपूजन के बाद इसने सोशल मीडिया पर काबिल ऐतराज़ पोस्ट डाली थी.
Trending Photos
लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के बाद एक तरफ जहां मुल्क में दिवाली मनाई जा रही थी, वहीं दूसरी जानिब लोग मज़हबी उन्माद वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर फैला रहे थे. यूपी पुलिस ने इनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. जुमा को पुलिस की गिरफ्त में आया पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का मीडिया इंचार्ज अब्दुल मजीद. मजीद को लखनऊ में काकोरी थाना इलाका की पुलिस ने पकड़ा है. दिल्ली के रहने वाले मजीद पर इल्ज़ाम है कि राम मंदिर भूमिपूजन के बाद इसने सोशल मीडिया पर काबिल ऐतराज़ पोस्ट डाली थी. उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर कश्मीर से जुड़ी पोस्ट भी मिली हैं.
पुलिस ने मजीद के अलावा भी सूबे में PFI और SDPI के मेंबरों पर नज़र बनाकर रखी है. इससे पहले भी पुलिस ने बहराइच के जरवल इलाके से एक डॉक्टर और उसके दो साथियों को सोशल मीडिया पर मुबय्यना तौर पर भड़काऊ पैगामात वायरल करने के इल्ज़ाम में पकड़ा था. इनमें से भी एक मेंबर PFI और एक SDPI का था. पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा, तब भी ये इसी काम में लगे हुए थे. जांच में मुल्ज़िमीन के मोबाइल में भड़काऊ संदेश मिले, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Zee Salaam LIVE TV