Photos: बड़ा हादसा! अनियंत्रित होकर नर्मदा में गिरी बस, निकाले गए 13 शव

Narmada Bus Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में महाराष्ट्र परिवहन की एक बस नर्मदा नदी में जा गिरी. इस हादसे में 13 मुसाफिरों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख का इजहार किया है.

जी सलाम वेब डेस्क Mon, 18 Jul 2022-1:54 pm,
1/6

बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुई बस इंदौर से पुणे जा रही थी. इसी दौरान यह बस धार के खलघाट क्षेत्र में नर्मदा नदी में अनियंत्रित होकर गिर गई.

2/6

हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई है. हादसे में घायल होने वालों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बदसे के बाद से कई लोग लापता बताए जाते हैं.

3/6

राज्य के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बस में सवार 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. नदी का प्रवाह तेज होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है.

4/6

लोगों ने बताया कि पुणे जा रही बस एक वाहन को ओवरटेक करते हुए नदी के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे. 

5/6

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. बस को निकाल लिया गया है. 

6/6

उन्होंने आगे कहा कि खरगोन, धार जिला प्रशासन के साथ मैं निरंतर संपर्क में हूं. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं.दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं व संपूर्ण प्रदेश साथ हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link