)
सऊदी अरब के साथ -साथ हिन्दुस्तान के भी कुछ राज्यों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई है.
)
हिन्दुस्तान के केरल, जम्मू और बोहरा मुसलमानों ने आज ईद मनाई है. इन जगहों के मस्जिदों में एक अलग ही रौनक देखने को मिली है.
)
केरल और जम्मू में सऊदी अरब की तारीखों के मुताबिक ईद और रमजाना मनाया जाता है. हिन्दुस्तान से सऊदी अरब में एक दिन पहले चांद दिख जाता है.
)
दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सऊदी अरब और हिन्दुस्तान के टाईमिंग में सिर्फ चार घंटे का फर्क होता है.
)
यही एक कारण है , जिसके वजह से सऊदी अरब में चांद पहले दिखाई देता है और ईद पहले मनाई जाती है.
)
केरल और जम्मू के ज्यादातर लोग सऊदी अरब में ही काम करते हैं और वहां ज्यादा मुसलमान है. यही एक वजह है, जिससे केरल और जम्मू में हिन्दुस्तान के बाकी राज्यों से पहले मनाई जाती है.
)
बोहरा मुसलमानो, केरल और जम्मू के मस्जिदों में लोगों की भीड़ दिखी है. सभी लोग सफेद कुर्ते में Prayer mat के साथ नमाज अदा करने आए है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़