Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2787210
photoDetails0hindi

इस खूबसूरत मुस्लिम एक्ट्रेस ने रॉकी जायसवाल के साथ रचाई शादी, देखें तस्वीरे

Hina Khan Married: फेमस मुस्लम टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने दोस्त रॉकी जायसवाल के साथ शादी कर ली है. उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. हिना खान की शादी वली फोटो सोशल मीडिया पर वायर है. इस खबर में उनकी शादी की कुछ खूबसूरत तशवीरे हैं. पूरी जनकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

1/7
टीवी स्टार हिना खान ने अपने दोस्त रॉकी जैस्वाल के साथ शादी कर ली है. बुधवार 4 जून यानी आज एक निजी समारोह में दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने की घोषणा की. हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरे साधां की है. टीवी स्टार हिना खान और रॉकी जौसवाल की पहली मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी, जहाँ हिना मेन कैरेक्टर की भूमिका निभा रही थी, और रॉकी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. दोनों ने 13 सालों तक एक-दूसरे का साथ दिया, हर सुख दुख में साथ खड़े रहे और अब दोनों विवाह के बंधन में बंध गए हैं.

2/7
शादी के दौरान हिना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें उनके और रॉकी के नाम हिंदी में लिखे हुए थे, या जड़े हुए थे. वहीं, रॉकी ने भी मनीष मल्होत्रा का सिग्नेचर कुर्ता पहना था.

3/7
इस शादी की खास बात यह है कि हिना वर्तमान में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस कठिन वक्त में रॉकी ने उनका पूरा साथ दिया, जिससे यह विवाह प्यार, सपोर्ट और ताकत का प्रतीक बन गया है.

4/7
सोशल मीडिया पर हिना के फैन उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. हिना और रॉकी की यह शादी उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है, जो दिखाती है कि सच्चा मोहब्बत और साथ किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है.

5/7
हिना खान और रॉकी जायसवाल भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की एक चर्चित और प्रेरणादायक जोड़ी हैं. हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में स्टार प्लस के मशहूर सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" से की थी. 

6/7
  हिना खान ने हाल ही में अपने प्रशंसकों को यह चौंकाने वाली जानकारी दी कि वह कुछ वक्त से स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. यह खबर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि वह इस गंभीर बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं और इलाज चल रहा है.

7/7
  हिना खान ने अपने मैसेज में लिखा था कि उन्हें भरोसा है कि यह मुश्किल वक्त खत्म हो जाएगी. क्योंकि उनके पास अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का पूरा समर्थन है. उन्होंने यह भी बताया कि उनका हौसला मजबूत है और वह इसे एक युद्ध की तरह देख रही हैं, जिसे वह हर हाल में जीतेंगी.
;