Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2785126
photoDetails0hindi

दुल्हन का चेहरा न दिखाने पर नाराज़ हुए खान सर के फैंस; घूंघट की आड़ में इस्लाम पर साध रहे निशाना

पटना वाले खान सर के रिसेप्शन की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खासकर खान सर की बीवी की तस्वीरें छाई हुई है, जिसमें उन्होंने घूंघट कर रखा है. खान सर के कुछ फैंस ने इस घूंघट को कट्टरपंथी और दकियानुसी सोच बताई है. जानें फैंस ने क्या कहा है...    

खान सर की शादी

1/7
खान सर की शादी

पटना वाले सर खान ने हाल ही में शादी कर ली है, जिसके बाद ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है. खान सर ने बीते दिन यानी कि 2 जून को शादी की है, जिसके बाद उनके रिसेप्शन की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

 

सोशल मीडिया वायरल हो रही तस्वीरें

2/7
सोशल मीडिया वायरल हो रही तस्वीरें

खान सर के रिसेप्शन की फोटो सोशल मीडिया और खबरों में सुर्खिया बटोर रही है. वैसे तो रिसेप्शन की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिनमें खान सर के साथ कई नेता और बड़ी हस्तिया नजर आ रही है.

 

घूंघट पर साध रहे निशाना

3/7
घूंघट पर साध रहे निशाना

सोशल मीडिया पर खान सर की बीवी की तस्वीरे वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने घूंघट कर रखा है. उनकी बीवी ने लाल रंग का घूघंट कर रखा है, जिसे फैंस इस्लाम से जोड़कर कट्टरपंथी सोच बता रहे हैं. 

 

चेहरा नहीं दिखने से फैंस में नाराजगी

4/7
 चेहरा नहीं दिखने से फैंस में नाराजगी

खान सर के फैंस उनकी पुरानी वीडियो को री-शेयर कर रहे हैं, जिसमे उन्होंने इस्लाम के पर्दे और औरतों के हक को लेकर लेक्चर दिया है और अब खुद उनकी बीवी ने घूघंट कर रखा है. खान सर की बीवी का चेहरा नहीं दिखने के वजह से उनके फैंस में नाराजगी दिख रही है. 

घूंघट को बता रहे कट्टरपंथी सोच

5/7
घूंघट को बता रहे कट्टरपंथी सोच

फैंस ने इसे कट्टरपंथी और दकियानूसी सोच बताई है. फैंस का कहना है कि खुद पर्दें के खिलाफ और औरतों के हक में बोलने वाले इस टीचर ने अपनी बीवी से घूंघट करवाया है.

फैंस ने किया सपोर्ट

6/7
फैंस ने किया सपोर्ट

इसके अलावा वहीं कुछ फैंस ने खान सर का सपोर्ट करते हुए कहा है कि खान सर अभी भी अपने इस्लामिक सुन्नत और क्लचर को निभा रहे हैं. मशहूर टीचरों में नाम दर्ज कराने के बाद भी उन्होंने इस्लाम को दामन थाम रखा है. 

रिसेप्शन में दिखे राजनीति हस्ती

7/7
रिसेप्शन में दिखे राजनीति हस्ती

पटना वाले खान सर के रिसेप्शन में बिहार के राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री, कई नेता और कई बड़ी राजनीति हस्ती शामिल हुई है. इस जश्न की तस्वीरों में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं.

;