Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2781590
photoDetails0hindi

जाने कौन हैं वो मुस्लिम महिला, जिन्होंने कभी मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया

इस साल मिस वर्ल्ड 2025 को खिताब मिस थाईलैंड ओपल ने अपने काम किया है. लेकिन, आपकों बता दें कि अज़रा अकीन ने मिस वर्ल्ड 2002 का खिताब अपने नाम किया था, जो एक मुस्लिम महिला है और तुर्की की एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने कई तुर्की सीरियल और फिल्में की हैं.

मिस वर्ल्ड 2002

1/8
मिस वर्ल्ड 2002

अज़रा अजीज ने मिस वर्ल्ड 2002 का खिताब अपने नाम किया था. इस प्रतियोगिता को लंदन के एलेक्जेंड्रा पैलेस में आयोजित किया गया था. मिस वर्ल्ड 2002 का ऐलान 7 दिंसबर में किया गया था, जिसमें तुर्की एक्ट्रेस अज़रा अजीज विजेता रही. 

 

मिस तुर्की का भी मिला खिताब

2/8
मिस तुर्की का भी मिला खिताब

अज़रा अकिन को साल 2002 में मिस तुर्की के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था, जिसके बाद उन्होंने लंदन में आयोजित होने वाले मिस वर्ल्ड 2002 में तुर्की को रिप्रेजेनट किया और मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया.

 

एक्ट्रेस का जन्म 1981 में

3/8
एक्ट्रेस का जन्म 1981 में

अकिन का जन्म 8 दिसंबर 1981, नीदरलैंड में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता तुर्की से थे. इनके पिता का नाम नाज़िम और माँ का नाम आयदा था, जो साल 1971 में नीदरलैंड में शिफ्ट हो गए थे. तुर्की एक्ट्रेस की एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम दोरुक है. 

1998 में तुर्की की एलीट मॉडल

4/8
1998 में तुर्की की एलीट मॉडल

अज़रा अकिन को साल 1998 में तुर्की की एलीट मॉडल चुना गया था, जब वह सिर्फ 17 साल की थी. इसके बाद उन्होंने फ्रांस के नीस में यूरोप एलीट मॉडल प्रतियोगिता में भी भाग लिया था. इसके बाद उन्होंने जर्मन कैटलॉग ओटो के लिए जर्मनी में मॉडलिंग की है. 

2003 में जीत गोल्ड मेडल

5/8
2003 में जीत गोल्ड मेडल

अज़रा अकिन ने मिस वर्ल्ड 2002 के खिताब के बाद कई खिताब अपने नाम किए हैं. उन्होंने 2003 में ब्रिटीश रियलिटी टीवी स्पोर्ट्स गेम शो द गेम्स में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीता और 2010 में डांसिंग विद द स्टार्स के तुर्की संस्करण में जीत हासिल की.

2005 में शुरू किया एक्टिंग करियर

6/8
2005 में शुरू किया एक्टिंग करियर

अकिन एक तुर्की -डच एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग करियार अनलात इस्तांबुल से 2005 में शुरू किया था. इसके बाद पेपपेसे, इल्क आस्क और तेबेरिक सैन्यिज जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 

 

2017 में किया निकाह

7/8
2017 में किया निकाह

आपनी जिंदगी में कई अवार्ड जीतने और एक्टिंग में करियर बनाने के बाद तुर्की एक्ट्रेस ने 2017 में तुर्की के डांसर और मॉडल अताकान कोरू से निकाह किया और अब उनके दो बच्चें हैं.

इंस्ट्राग्राम पर 735 फ्लावर्स

8/8
  इंस्ट्राग्राम पर 735 फ्लावर्स

इस तुर्की एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर 735 हजार फ्लावर्स हैं. अपने जिंदगी से जुड़ी तमाम अपडेट एक्ट्रेस अकसर अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर अपने बच्चों और कुछ खूबसूरत लम्हें की तस्वीरे शेयर की हैं. 

;