भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज क्रिकेट के मैदान से हटकर एक नई पारी की शुरुआत की है.
स्टार गेंदबाज सिराज ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में अपना पहला रेस्टोरेंट 'Joharfa' लॉन्च किया है. इस रेस्टोरेंट में कई लजीज पकवान मिलेंगे.
सिराज के नए रेस्टोरेंट में मुग़लई मसालों, फ़ारसी और अरबी पकवानों से लेकर चाइनीज़ डिशेज़ का खास मेल देखने को मिलेगा.
सिराज के नए रेस्तरां में मुगली मसालों, फारसी और अरबी पकवानों के साथ-साथ चीनी व्यंजनों का स्पेशल मेल देखने को मिलेगा.
रेस्टोरेंट का मेनू खासतौर पर हैदराबादी स्वाद को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसे बच्चे, बड़े और बुजुर्ग – सभी पसंद करेंगे.
रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग के मौके पर सिराज ने प्रेस रिलीज में कहा, "Joharfa मेरे दिल के बहुत करीब है. हैदराबाद ने मुझे मेरी पहचान दी, और यह रेस्टोरेंट मेरी तरफ से शहर को एक छोटा-सा तोहफा है."
उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि लोग यहां आएं, साथ बैठें, स्वादिष्ट खाना खाएं और घर जैसा सुकून महसूस करें."
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर हैदराबाद की गलियों से शुरू हुआ और उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से टीम इंडिया में खास मुकाम हासिल किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़