राजस्थान: गिले शिकवे भुलाकर गले मिले गहलोत और पायलट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam728174

राजस्थान: गिले शिकवे भुलाकर गले मिले गहलोत और पायलट

सीएमआर में मुनअकिद इस मीटिंग में दोनों खेमों के विधायक मौजूद हैं. दोनों लीडरों ने विक्ट्री का निशान दिखा कर यकजहती का पैगाम दिया है.

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस की सियासत में मची हलचल अब थमती नज़र आ रही है. पिछले महीने मचे घमासान के बीच आज आखिरकार वह तस्वीर सामने आ ही गई, जिसका हर कांग्रेसी को बेसब्री से इंतजार था. दरअसल कांग्रेस अराकीने असेंबली की मीटिंग में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ नज़र आए. सीएमआर में मुनअकिद इस मीटिंग में दोनों खेमों के विधायक मौजूद हैं. दोनों लीडरों ने विक्ट्री का निशान दिखा कर यकजहती का पैगाम दिया है. 

सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में मंच पर सीएम अशोक गहलोत की बाईं जानिब पीसीसी साबिक सद्र और साबिक नायब वज़ीरे आला सचिन पायलट, पीसीसी इंचार्ज अविनाश पांडे, पीसीसी सद्र गोविंद सिंह डोटासरा, को इंचार्ज देवेंद्र यादव, काज़ी निज़ामुद्दीन और विवेक बंसल बैठे हैं. वहीं दाईं जानिब दाईं तरफ के.सी. वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस सीनियर लीडर अजय माकन, शांति धारीवाल, कांग्रेस रघुवीर मीणा बैठे हैं. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;