कोझिकोड प्लेन हादसे में अब तक 18 की मौत, 100 से ज्यादा ज़ख्मी, मुआवज़े का किया ऐलान
Advertisement

कोझिकोड प्लेन हादसे में अब तक 18 की मौत, 100 से ज्यादा ज़ख्मी, मुआवज़े का किया ऐलान

कहा जा रहा है कि तय्यारे के रनवे पर फिसलने की वजह से हादसा पेश आया है.

कोझिकोड प्लेन हादसे में अब तक 18 की मौत, 100 से ज्यादा ज़ख्मी, मुआवज़े का किया ऐलान

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड प्लेन हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई जबिक 100 से ज्यादा लोग ज़ख्मी हैं. पुलिस और एयरलाइंस के अफसरों ने बताया कि मरने वालों अहम पायलट कैप्टन दीपक साठे और उनके सह पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. 

नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि अंतरिम राहत के तौर पर हम हर मरने वाले शख्स के परिवार वालों को 10 लाख रुपये और शदीद तौर पर ज़ख्मी होने वालों के 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वालों को 50,000 रुपये का अदा करेंगे. 

बता दे कि जुमा की शाम करीब 7.40 बजे एयर इंडिया का प्लेन केरल के कोझिकोड में हादसे का शइकार हुआ था. बताया जा रहा है कि लैंडिग के वक्त प्लेन रनवे पर फिसलकर 35 फीट गहरी खाई में गिरा था. हादसा इतना भयानक था कि प्लेन की तीन टुकड़े हो गए. 

दिल्ली से एयर इंडिया की टीम जांच के लिए कोझिकोड पहुंच गई है. विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड पहुंच चुके हैं.  एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1344 दुबई से उड़कर कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर लैंड हुआ थी. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news