Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1188979

कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेम खेलना हो जाएगा महंगा; 28 फीसदी GST लगाने की तैयारी

मंत्रियों के समूहों ने बुधवार को फिर से बैठक की और टैक्स के मकसद से इन सेवाओं के मूल्यांकन के तरीके को अंतिम रूप दिया.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः कसीनो, रेस कोर्स (घुड़दौड़) और ऑनलाइन गेमिंग पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की समीक्षा के लिए गठित मंत्रियों की समिति ने अपनी रिपोर्ट को आखिरी शक्ल दे दिया है. इसे जीएसटी परिषद की आगामी बैठक में रखा जाएगा. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अगुवाई में मंत्रियों के समूहों (जीओएम) ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पिछली बैठक में आम सहमति से इन सेवाओं पर कर की दर को बढ़ाकर 28 फीसदी करने का फैसला लिया था.

पहले लगती थी 18 प्रतिशत जीएसटी 
जीओएम ने बुधवार को फिर से बैठक की और टैक्स के मकसद से इन सेवाओं के मूल्यांकन के तरीके को अंतिम रूप दिया. संगमा ने ट्वीट किया कि कसीनो, रेस कोर्स (घुड़दौड़) और ऑनलाइन गेमिंग पर कर लगाने को लेकर मंत्रियों के समूह (जीओएम) में सहमति बन गई है. यह रिपोर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक या दो दिन में सौंप दी जाएगी. इसे जीएसटी परिषद की अगली बैठक में रखा जाएगा. अभी कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है.

Zee Salaam

TAGS

Trending news