साथ ही तूफान में मरने वालों के परिवार वालों को 2-2 लाख और ज़ख्मियों को 50-50 हज़ार रुपये देने का भी ऐलान किया है.
Trending Photos
कोलकाता: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी आज मगरिबी बंगाल और ओडिशा के अम्फान से मुतास्सिर इलाकों को दौरा करने के लिए गए हैं. फज़ाई दौरा करने के बाद वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने मगरिबी बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. साथ ही तूफान में मरने वालों के परिवार वालों को 2-2 लाख और ज़ख्मियों को 50-50 हज़ार रुपये देने का भी ऐलान किया है.
अभी तत्काल राज्य सरकार को कठिनाई न हो इसके लिए 1000 करोड़ रुपये भारत सरकार की तरफ से व्यवस्था की जाएगी। साथ-साथ जिन परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं उन परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रु और जो लोग घायल हुए हैं उनको 50 हज़ार रु की सहायता दी जाएगी: पीएम pic.twitter.com/0Cc5HWHlHN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि अम्फान से निपटने के लिए रियासती और मरकज़ी हुकूमत ने मिलकर कोशिश की लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों की जान चली गई. जिसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके तईं मरकज़ी और रियासती हुकूमत की हमदर्दी है.
वज़ीरे आला ममता बनर्जी, गवर्नर जगदीप धनखड़ और रियासत के दीगर अफसरों के साथ सुपर साइक्लोन अम्फान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट में बैठक की.
Zee Salaam Live TV