PM मोदी ने बंगाल को दिया 1 हज़ार करोड़ का पैकेज, मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam684926

PM मोदी ने बंगाल को दिया 1 हज़ार करोड़ का पैकेज, मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख

साथ ही तूफान में मरने वालों के परिवार वालों को 2-2 लाख और ज़ख्मियों को 50-50 हज़ार रुपये देने का भी ऐलान किया है. 

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

कोलकाता: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी आज मगरिबी बंगाल और ओडिशा के अम्फान से मुतास्सिर इलाकों को दौरा करने के लिए गए हैं. फज़ाई दौरा करने के बाद वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने मगरिबी बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. साथ ही तूफान में मरने वालों के परिवार वालों को 2-2 लाख और ज़ख्मियों को 50-50 हज़ार रुपये देने का भी ऐलान किया है. 

पीएम मोदी ने कहा कि अम्फान से निपटने के लिए रियासती और मरकज़ी हुकूमत ने मिलकर कोशिश की लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों की जान चली गई. जिसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके तईं मरकज़ी और रियासती हुकूमत की हमदर्दी है.

वज़ीरे आला ममता बनर्जी, गवर्नर जगदीप धनखड़ और रियासत के दीगर अफसरों के साथ सुपर साइक्लोन अम्फान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट में बैठक की.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;