west bengal election: कांथी रैली में ममता पर जमकर बरसे पीएम मोदी, दिया ये नया नारा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam871865

west bengal election: कांथी रैली में ममता पर जमकर बरसे पीएम मोदी, दिया ये नया नारा

पश्चिम बंगाल के कांथी में रैली के दौरान पीएम मोदी ने सिनासों से बड़ा वादा करते हुए कहा कि 2 मई के बाद उनको सम्मान निधि योजना के तहत 3 साल की रकम दे दी जाएगी.

 

west bengal election: कांथी रैली में ममता पर जमकर बरसे पीएम मोदी, दिया ये नया नारा

कोलाकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (west bengal election) के पेश-ए-नज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रियासत के कांथी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जम कर निशाना साधा. 

ये भी पढ़ें: दो राज्यों में बंटा रेलवे स्टेशन - महाराष्ट्र से टिकट लें, ट्रेन पकड़ने के लिए गुजरात जाएं

'2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल के कोने कोने से अब  सिर्फ तब्दीली का आवाज़ आ रही है, बंगाल के घर घर से एक ही आवाज़ आ रही है कि '2 मई को दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे.' पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई को बंगाल के विकास के बीच आने वाली तमाम रुकावटें दूर हो जाएगी. रियासत में बीजेपी की सरकान बनेगी और किसानों को उनके हक का पैसा मिलेगा.

किसानों को उनका पैसा मिलेगा
रैली के दौरान पीएम मोदी ने सिनासों से बड़ा वादा करते हुए कहा कि 2 मई के बाद उनको सम्मान निधि योजना के तहत 3 साल की रकम दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से दीदी ने किसानों के पैसे रूक कर रखे हैं, लेकिन जब यहां बीजेपी की सरकार बनेगी तो किसानों के हक के 3 साल के पैसे भी उनके खातों में जमा कराया  जाएगा. पिछले तीन सालों से जो पैसे दीदी ने नहीं दिए, वो बीजेपी किसानों को देगी.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम पिता ने हिंदू रीति-रिवाज से कराई बेटे की शादी, 16 साल पहले लिए लिया था गोद

दीदी बहाने बना रही हैं
इस दौरान पोएम मोदी ने ये भी कहा, 'दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं. दीदी उन बहनों और उन परिवारों को जवाब नहीं दे पाईं, जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाजों ने लूट लिया.'  उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है अम्फान का राहत पैकेज किस ने लूटा. अम्फान के सताए लोग आज भी टूटी हुई छत के नीचे रहने पर मजबूर हैं.

बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएगी बीजेपी
पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने पश्चिम बंगाल को अंधकार दिया है. अब डबल इंजन की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएगी.

ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande ने सुनाई कास्टिंग काउच की आपबीती, रोल के बदले प्रोड्यूसर ने रखी थी ये शर्त

ग़ौरतलब है कि पश्चिम बंगाल (west bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 मरहलों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे मरहले में 30-30 सीटों, तीसरे मरहले में 31 सीटों, चौथे मरहले में 44 सीटों, पांचवें मरहले में 45 सीटों, छठे मरहले में 43 सीटों, सातवें मरहले में 36 सीटों और आठवें मरहले में 35 सीटों पर वोटिंग होगी.

Zee Salam Live TV:

Trending news

;