Trending Photos
नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) क शिकस्त देने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहे हैं और सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और कोरोना को शिकस्त देने के लिए अपोज़ीशन लीडरान से भी सलाह मशवरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में वज़ीरे आज़म ने आज 2 साबिक सद्र जम्हूरिया प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल को फोन किया और COVID-19 से मुतअल्लिक चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने दो साबिक वज़ीरे आज़म मनमोहन सिंह और देवेगौड़ा को भी फोन किया है. वज़ीरे आज़म ने कांग्रेस सद्र सोनिया गांधी, मुलायम सिहं, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, केसीआर, स्टालिन, प्रकाश सिंह बादल जैसे मुख्तलिफ सियासी जमाअतों से भी बातचीत की है.
Zee Salaam Live TV
इसके अलावा वज़ीरे आज़म 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे अपोज़ीशन से बात-चीत करेंगे. यह बातचीत दोनों ऐवानों के लीडरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी. वज़ीरे पार्लियामानी कमेटी प्रहलाद जोशी ने बताया कि वज़ीर आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे ऐवान में उन मुख्तलिफ जमाअतों के लीडरों से बातचीत करेंगे जिनके लोकसभा और राज्यसभा में पांच या इससे ज्यादा मेंबर हैं. माना जा रहा है कि बैठक के दौरान मुल्कगीर लॉकडाउन समेत कोरोना वायरस के बोहरान पर चर्चा होगी.