वज़ीरे आज़म ने आगे बताया कि ये हाईटेक लैब्स सिर्फ कोरोना टेस्टिंग तक ही महदूद नहीं हैं बल्कि मुसतकबिल में Hepatitis B और C, HIV, डेंगू समेत कई बीमारियों की टेस्टिंग के लिए भी इन लैब्स में सर्विसेज़ मौजूद है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने कोरोना टेस्टिंग के लिए 3 हाईटेक लैब्स की आज शुरूआत की है. इन लैब्स में एक दिन 10 हज़ार सैंपल्स की जांच हो सकेगी. ये सेंटर नोएडा, मुंबई और कोलकाता में हैं. इस प्रोग्राम में मरकज़ी वज़ीरे सेहत डॉ. हर्षवर्धन, मगरिबी बंगाल की वज़ीरे आला और उत्तर प्रदेश के वज़ीरे योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की.
इस दौरान वज़ीरे आज़म ने खिताब करते हुए कहा कि मुल्क के करोड़ों शहरी कोरोना के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे हैं. आज जिस Hi-tech State of the Art टेस्टिंग फेसिलिटी की का आगाज़ हुआ है उससे मगरिबी बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मज़ीद ताकत मिलने वाली है. वज़ीरे आज़म ने आगे बताया कि ये हाईटेक लैब्स सिर्फ कोरोना टेस्टिंग तक ही महदूद नहीं हैं बल्कि मुसतकबिल में Hepatitis B और C, HIV, डेंगू समेत कई बीमारियों की टेस्टिंग के लिए भी इन लैब्स में सर्विसेज़ मौजूद है.
पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई के लिए सबसे अहम था कि मुल्क में तेजी के साथ Corona Specific Health Infrastructure की तामीर हो. इसी वजह से बहुत शुरुआत में ही मरकज़ी हुकूमत ने 15 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की का ऐलान किया था. आज मुल्क में आइसोलेशन सेंटर हों, कोविड स्पेशल हॉस्पिटल हों, टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रैकिंग से जुड़ा नेटवर्क हो, हिंदुस्तान ने बहुत ही तेज़ रफ्तार से अपनी सलाहियत में वुसअत की है. आज हिंदुस्तान में 11 हजार से ज्यादा Covid Facilities हैं, 11 लाख से ज्यादा Isolations Beds हैं. उन्होंने आगे बताया कि जनवरी में जहां हमारे पास कोरोना टेस्ट के लिए सिर्फ एक सेंटर था, वहीं आज करीब 1300 लैब काम कर रही हैं. आज हिंदुस्तान में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज़ हो रहे हैं. आने वाले हफ्तों में इसको 10 लाख फी दिन करने की कोशिश हो रही है.
वज़ीरे आज़म ने कहा कि 6 महीने पहले मुल्क में एक भी PPE किट मैन्यूफैक्चरर नहीं था. आज 1,200 से ज्यादा मैन्यूफैक्चरर हर रोज 5 लाख से ज्यादा PPE किट बना रहे हैं. इसके अलावा हिंदुस्तान भारत N-95 मास्क भी बाहर से ही मंगवाता था लेकिन आज हिंदुस्तान में 3 लाख से ज्यादा N-95 मास्क हर रोज़ बन रहे हैं.
लोगों को कोरोना से बचने की सलाह देते हुए पीएम ने कहा कि हमारे मुल्क के Talented साइंसादान कोरोना वैक्सीन के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं लेकिन जब तक कोई असरदार दवा या वैक्सीन नहीं बनती, तब तक मास्क, 2 गज़ की दूरी, Hand Sanitization ही कोरोना से बचने का मुतबादल हैं.
Zee Salaam LIVE TV