CDS जनरल बिपिन रावत के साथ अचानक लेह दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam705315

CDS जनरल बिपिन रावत के साथ अचानक लेह दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

इससे पहले खबर आई थी कि वज़ीरे दिफा (Defence Minister) राजनाथ सिंह लेह का दौरा करने वाले हैं, लेकिन किसी वजह से उनका ये दौरान रद्द हो गया.

CDS जनरल बिपिन रावत के साथ अचानक लेह दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: हिंदुस्तान-चीन कशीदगी के दरमियान आज वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी हालात का जायज़ा लेने के लिए लेह पहुंच गए हैं. वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफैंस स्टॉफ (CDS) जनल बिपिन रावत भी हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी यहां सिक्योरिटी सुरक्षा का जायजा भी लेंगे और ज़ख्मी हुए जवानों से भी मुलाकात करेंगे.

इससे पहले खबर आई थी कि वज़ीरे दिफा (Defence Minister) राजनाथ सिंह लेह का दौरा करने वाले हैं, लेकिन किसी वजह से उनका ये दौरान रद्द हो गया. 

बता दें कि हिंदुस्तान-चीन कशीदगी के बाद से ही हिंदुस्तान ने चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है. गुज़िश्ता दिनों हुकूमत ने 59 चीनी एप्स पर पाबंदी लगाकर चीन के खिलाफ अपने रवैये का इज़हार किया था.

हिंदुस्तानी हुकूत के ज़रिए बैन की गई 59 चीनी एप्स को लेकर जुमेरात के रोज़ मरकज़ी वज़ीरे कानून रवीशंकर प्रसाद ने कहा था कि हिंदुस्तानी हुकूमत ने चीन पर यह डिजिटल स्ट्राइक की है. उन्होंने आगे कहा,"हिंदुस्तान अमन चाहता है कि लेकिन अगर कोई आंख दिखाएगा तो उसे करारा जवाब देना भी हिंदुस्तान को आता है."

Zee Salaam Live TV

Trending news

;