नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी भारत की शिक्षा व्यवस्था में एक अनोखा कदम है: PM मोदी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1103950

नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी भारत की शिक्षा व्यवस्था में एक अनोखा कदम है: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'शिक्षा क्षेत्र पर बजट का प्रभाव' विषय पर एक वेबिनार में कहा कि "ई-विद्या, वन क्लास वन चैनल, डिजिटल लैब, डिजिटल यूनिवर्सिटी, जैसी शैक्षिक अवसंरचनाएं युवाओं की बहुत मदद करने वाली हैं.

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल कनेक्टिविटी पर बात करते हुए डिजिटल यूनिवर्सिटी के बारे में बात की. नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति को जमीनी स्तर पर लागू करने में 2022-23 का बजट अहम भूमिका निभाएगा.

PM मोदी ने आगे कहा कि बजट शिक्षा क्षेत्र के पांच पहलुओं पर केन्द्रित है, जिसमें गुणवत्ता का सार्वभौमिकरण, कौशल विकास और अंतर-राष्ट्रीयकरण शामिल है. उन्होंने कहा कि "वैश्विक महामारी के इस समय में 'डिजिटल कनेक्टिविटी' ने हमारी शिक्षा व्यवस्था को बचाए रखा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'शिक्षा क्षेत्र पर बजट का प्रभाव' विषय पर एक वेबिनार में कहा कि "ई-विद्या, वन क्लास वन चैनल, डिजिटल लैब, डिजिटल यूनिवर्सिटी, जैसी शैक्षिक अवसंरचनाएं युवाओं की बहुत मदद करने वाली हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि "मातृभाषा में शिक्षा बच्चों के मानसिक विकास से जुड़ी है. अनेक राज्यों में स्थानीय भाषाओं में चिकित्सा और प्रौद्योगिकी शिक्षा की पढ़ाई शुरू हो चुकी है."

fallback

PM मोदी ने कहा कि 'नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी', भारत की शिक्षा व्यवस्था में अपनी तरह का एक अनोखा एवं अभूतपूर्व कदम है. यह हमारे देश में शैक्षणिक संस्थानों में 'सीट' की समस्या को खत्म कर सकता है.

Video:

Trending news

;