वाराणसी के लोगों को खिताब करते हुए बोले PM मोदी, बड़े एक्सपोर्ट हब की शक्ल में तैयार होगा काशी
Advertisement

वाराणसी के लोगों को खिताब करते हुए बोले PM मोदी, बड़े एक्सपोर्ट हब की शक्ल में तैयार होगा काशी

यूपी में कोरोना के हालात को लेकर वज़ीरे आज़म ने कहा कि  उत्तर प्रदेश ने ना सिर्फ वायरस की रफ्तार को काबू में किया हुआ है बल्कि जिन्हें कोरोना हुआ है वो भी तेजी से ठीक हो रहे हैं.

वाराणसी के लोगों को खिताब करते हुए बोले PM मोदी, बड़े एक्सपोर्ट हब की शक्ल में तैयार होगा काशी

नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जुमेरात को अपने पार्लियामानी हल्के वाराणसी के लोगों को वीडिया कांफ्रेंसिंग के ज़रिए से खिताब करते हुआ कहा कि हमारी काशी में बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा दोनों विराजते हैं. हम सभी के लिए ये खुशकिस्मती की बात है कि इस बार गरीबों की खिदमत का ज़रिया भगवान ने हमें बनाया. तमाम तंज़ीमों के ज़रिए लॉकडाउन में गरीबों की मदद करने पर उन्होंने कहा कि एक तरह से आप सभी मां अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ के दूत बनकर हर ज़रूरतमंद तक पहुंचे.

वज़ीरे आज़म ने कहा कि खिदमत करने वाला खिदमत का फल नहीं मांगता है दिन-रात बेलौस खिदमत करता है. दूसरों की बेलौस खिदमत के हमारे यही सकाफत है जो इस मुश्किल वक्त में मुल्कवासियों के काम आ रही है.

यूपी में कोरोना के हालात को लेकर वज़ीरे आज़म ने कहा कि  उत्तर प्रदेश ने ना सिर्फ वायरस की रफ्तार को काबू में किया हुआ है बल्कि जिन्हें कोरोना हुआ है वो भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. इसकी बहुत बड़ी वजह आप सभी लोग हैं. आप जैसी सामाजी, मज़हबी तंज़ीमों के खिदमत के जज़्बे, अज्म और सकाफत से इस मुश्किल वक्त में बहुत मदद मिली है.

वज़ीरे आज़म ने कहा कि हम सभी की कोशिशों से हमारी काशी हिंदुस्तान के एक बड़े एक्सपोर्ट हब की शक्ल में तैयार होगा. काशी को हम खुदकफील हिंदुस्तान मुहिम की मिसाल कायम करने वाली जगह बनाएंगे. 

Zee Salaam Live TV

Trending news