Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam832349

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के सीएम व मंत्री इस चरण में लगवाएंगे वैक्सीन?

कोरोना को हराने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है. भारत में 16 जनवरी से पहले चरण का आगाज़ हो चुका है. वैक्सीनेशन के आगाज़ से अब तक कुछ लोगों का कहना है कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में बैठे मिनिस्टर वैक्सीन कब लगवाएंगे

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना को हराने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है. भारत में 16 जनवरी से पहले चरण का आगाज़ हो चुका है. वैक्सीनेशन के आगाज़ से अब तक कुछ लोगों का कहना है कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में बैठे मिनिस्टर कब वैक्सीन लगवाएंगे. तो अब हम आपको बता देते हैं कि पीएम मोदी वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में वैक्सीन लगवा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या आपने देखें चिंकी-मिंकी के ये HOT Photos? देखकर रह जाएंगे हैरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है. दूसरे चरण में 50 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सन लगाई जाएगी. ऐसे में सभी एमपी, विधायक और मंत्री जिनकी 50 साल से ज्यादा उम्र है उनको दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. 

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने बताया- सिर्फ इस वजह से गर्लफ्रेंड ने मुझे छोड़ दिया था, देखिए VIDEO

कोराना महामारी के ख‍िलाफ टीकाकरण मुहिम के तहत दूसरे चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को वैक्‍सीन दी जाएगी. हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि वैक्सीनेशन का दूसरा फेज कब से शुरू होगा. सिर्फ उम्र को लेकर फैसला हुआ है. 

यह भी पढ़ें: इस देश में गाड़ी का तेल खत्म होने पर मिलती है सजा, फोन पर Hello बोलना भी मना

सरकार की ओर से यह बताया गया कि टीकाकरण के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्‍सीन का टीका दिया जाएगा. इसके अलावा 50 की उम्र वाले मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों को भी टीका लगेगा. हालांकि, वैक्सीन लगवाना या न लगवाना उन पर निर्भर करेगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news