प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए शनिवार को एक अहम बैठक करेंगे. यह जानकारी सरकारी अधिकारियों ने दी.
Trending Photos
नयी दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इसी के पेश नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में हाई लेवल की मीटिंग की. PM मोदी के साथ इस अहम बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के ताजा हालात और टीकाकरण पर बात चीत की.
बताया जाता है कि भारतीय INSACOG कोविड-19 के नये वेरिएंट ‘बी.1.1.1.529’ पर बारीकी से नजर रख रहा है. दक्षिण अफ्रीका में सामने आये नए वेरिएंट में ‘स्पाइक म्यूटेशन’ के ज्यादा होने की आशंका है. दक्षिण अफ्रीका में इसके 22 मामले सामने आए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक विदेशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सैंपल्स इकट्ठे किए जा रहे हैं और पॉजिटिव सैंपल्स को विशेष रूप से प्राथमिकता के आधार पर ‘बी 1.1.529’ की जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा था कि संक्रमित पाये गए यात्रियों के नमूने तुरंत निर्दिष्ट जीनोम सीक्वेसिंग लैब्स को भेजे जाएं.
Drone technology can change the future of healthcare. Today we launched a pilot of India’s 1st Medicine Delivery via Hybrid e-VTOL drone in #Meghalaya from Nongstoin to Maweit PHC covering a distance of 25 Kms in less than 25 mins@narendramodi @mansukhmandviya @JM_Scindia pic.twitter.com/XbWPLAqGa5
— Conrad Sangma (@SangmaConrad) November 26, 2021
खयाल रहे पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 8318 केस दर्ज किए गए. यह शुक्रवार के दिन से 21.1 फीसद कम है. भारत में कोरोना के कुल 34563749 मामले हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की तादाद 465 है. अब पूरे दश में 107019 एक्टिव केसेस हैं.
पिछले 24 घंटे में भारत के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. इनमें केरल 4677 केस, तमिलनाडु 746, पश्चिम बंगाल 710, कर्नाटक 402 और मिजोरम 359 शामिल हैं.
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना की 73,58,017 डोजेज दी जा चुकी हैं. पूरे भारत में अब तक 1,21,06,58,262 कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं.
Zee Salaam Live TV: