पीएम ऑफिस के ऑफिशियल बयान के मुताबिक, मीटिंग में वे जिले शामिल होंगे जहां कोरोना टीके के पहले डोज का कवरेज 50 फीसदी से कम और दूसरे डोज का भी कवरेज काफी कम है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 'हर घर दस्तक' मुहिम का आग़ाज़ करेंगे. इस मुहिम के तहत अब मुल्क में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इस अज़ीम मुहिम के आग़ाज़ के साथ ही पीएम मोदी 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी कोरोना और वैक्सीनेशन की मौजूदा सूरते हाल को लेकर चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी की 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ये बैठक उस वक्त होगी, जब वज़ीरे आज़म G20 सम्मेलन और COP26 से भारत लौट रहे हैं. इस मीटिंग में पीएम मोदी कम कोविड-19 टीकाकरण वाले जिलों का जायज़ा लेंगे. पीएम बैठक के दौरान झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश,महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों के कम कोरोना टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के मजिस्ट्रेट से रूबरू होंगे.
पीएम ऑफिस के ऑफिशियल बयान के मुताबिक, मीटिंग में वे जिले शामिल होंगे जहां कोरोना टीके के पहले डोज का कवरेज 50 फीसदी से कम और दूसरे डोज का भी कवरेज काफी कम है.
इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए अगले महीने के दौरान ''हर घर दस्तक'' मुहिम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका मकसद लोगों को जान लेवा वायरस से बचाव के लिए मुकम्मल टीकाकरण के लिए उभारना है. उन्होंने कहा था कि हर घर दस्तक मुहिम जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण टीकाकरण के लिए उत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए शुरू होगा.
Zee Salaam Live TV: