Pm Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज भारी सुरक्षा इंतिजाम के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे हैं.
Trending Photos
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भगवान शिव के धाम केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति की निकाब कुशाई की. एक ही शिला काटकर बनाई गई शंकराचार्य की बारह फुट लंबी प्रतिमा की निकाब कुशाई करने के बाद पीएम मोदी ने उसके सामने बैठकर उनकी आराधना की.
याद रहे कि इस प्रतिमा को मैसूर के मूर्तिकार ने बनाया है. आदि गुरु शंकराचार्य समाधि की मूल प्रतिमा 2013 में आई कुदरती तबाही में बह गई थी. इसे केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे और समाधि क्षेत्र के बीच में बनाया गया है. पीएम ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की पुनर्निर्माण परियोजनाओं की निकाब कुशाई की और उनका संगे बनियाद रखा.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन थे Mohammad Usman जिनसे कांपता था Pakistan; PM ने अपने भाषण में किया ज़िक्र
गुरु शंकराचार्य की मूर्ति की निकाब कुशाई के बाद, वज़ीरे आज़म मोदी ने मुल्क को खिताब करते हुए कहा कि आप सभी आदि शंकराचार्य जी की समाधि की दोबारा तामीर के गवाह बन रहे हैं. ये भारत की रूहानी खुशहाली और वुसअत का बहुत मा फोकल फितरत मंजर है.
वज़ीरे आज़म मोदी ने कहा कि आज सभी मठों, 12 ज्योतिर्लिंगों, अनेक शिवालयों, शक्ति धाम,अनेक तीर्थ क्षेत्रों पर मुल्क के मुअज्जिजीन, काबिले एहतराम शंकराचार्य परंपरा से जुड़े हुए सभी सीनियर बाबा, मनीषी और अनेक श्रद्धालु भी देश के हर कोने से केदारनाथ की इस पाक ज़मीन के साथ हमें आशीर्वाद दे रहे हैं.
'आदि शंकराचार्य ने भारतीय परंपरा में जान फूंकी'
पीएम मोदी ने कहा कि आदि शंकराचार्य ने भारतीय परंपरा में जान फूंकी. मठों ने पीढ़ी दर पीढ़ी हमारा मार्गदर्शन किया है. आज के वक्त पर आदि शंकराचार्य का इल्म ज्यादा मौजू है. शंकराचार्य ने जीवंत परंपरा खड़ी की. तीर्थाटन भारत की जिंदा परंपरा है बाबा केदार के दर्शन करके हर श्रद्धालु एक नई ऊर्जा लेकर जाता है.
ये भी पढ़ें: बैन के बावजूद दिल्ली में जमकर फूटे पटाखे, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण
'अयोध्या को सदियों बाद उसका गौरव वापस मिल रहा है'
उन्होंने ये भा कहा कि आज अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बड़े ही फख्त के साथ बन रहा है. अयोध्या को सदियों बाद उसका गौरव वापस मिल रहा है. भारत की प्राचीन सांस्कृति र्वरूप कैसा रहा होगा इसकी हम आज कल्पना कर रहे हैं. यूपी में काशी के कायाकल्प का काम हो रहा है. भारत राम से जुड़े जितने भी तीर्थस्थान हैं उन्हें जोड़कर सर्किट बनाने का काम चल रहा है.
Zee Salaam Live TV: