शहीद हुए जवानों को PM मोदी ने पेश किया खिराजे अकीदत, कहा कभी नहीं भुलाया जा सकता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam676070

शहीद हुए जवानों को PM मोदी ने पेश किया खिराजे अकीदत, कहा कभी नहीं भुलाया जा सकता

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सिक्योरिटी फोर्सेज़ और दहशतगर्दों के दरमियान शहीद हुए 5 जवानों को वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी और वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह ने खिराजे अकीदत पेश किया है.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सिक्योरिटी फोर्सेज़ और दहशतगर्दों के दरमियान शहीद हुए 5 जवानों को वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी और वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह ने खिराजे अकीदत पेश किया है. वज़ीरे आज़म ने कहा है कि शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता. 

वज़ीरे आज़म मोदी ने ट्वीट में लिखा, "हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे बहादुर जवानों और सिक्योरिटी फोर्सेज़ को खिराजे अकीदत. उनकी बहादुरी और कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उन्होंने इंतेहाई लगन के साथ मुल्क की खिदमत की और हमारे शहरियों को बचाने के लिए अनथक मेहनत की. उनके परिवारों और दोस्तों के तईं हमदर्दी."

इसके अलावा वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह ने कहा है कि," 'हंदवाड़ा में जवानों और सिक्योरिटी फोर्सेज़ का शहीद होना बहुत ही दुखद और परेशान करने वाला है. हमारे सभी जवानों ने मुल्क की खिदमत करते हुए दहशतगर्दों से लड़ाई में बहादुरी की मिसाल पेश की है. उनके इस बलिदान और हिम्मत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है." 

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर के हंदवाड़ा में सिक्योरिटी फोर्सेज़ और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर, एक पुलिस ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं. गुज़िश्ता तीन दिनों से सिक्योरिटी फोर्सेज़ के जारी ऑपरेशन में दो दहशतगर्द भी ढेर हुए हैं. शहीद होने वालों में से एक जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का भी अफसर है. याद रहे कि दहशतगर्दों से आम शहरियों को बचाने की कोशिश में ये जवान शहीद हुए.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;