Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam733625

पीएम नरेंद्र मोदी का कुदरत के साथ प्यार, मोर को खिलाया दाना, Video

वीडिया में नज़र आ रहा है कि पीएम मोदी सुबह की सैर के दौरान मोर को दाना खिला रहे है. तस्वीरों में दिखने वाले मोर उनकी सुबह की सैर के दौरान साथी भी होते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी का कुदरत के साथ प्यार, मोर को खिलाया दाना, Video

नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई नज्म पोस्ट की है. नज़्म के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें वज़ीरे आज़म मोदी का कुदरत से प्यार झकल रहा है. पीएम मोदी मोर के साथ नज़र आ रहे हैं. 

fallback

वीडिया में नज़र आ रहा है कि पीएम मोदी सुबह की सैर के दौरान मोर को दाना खिला रहे है. तस्वीरों में दिखने वाले मोर उनकी सुबह की सैर के दौरान साथी भी होते हैं. अलग-अलग दिनों की सैर के दौरान सुबह के वक्त मोर नाचता दिख रहा है. पीएम मोदी रोज़ाना टहलने के बाद मोरों को दाना खिलाते हैं. जिसकी अब तस्वीरें सामने आई है.

Add Zee News as a Preferred Source
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर लिखी गई नज़्म
भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।

fallback

रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज।

जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता।
अपना घोंसला बना सकते हैं.  

Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news