कोरोना: CMs के साथ मीटिंग के बाद बोले PM: ऐसा न हो कश्ती वहीं डूब जाए जहां पानी कम हो
Advertisement

कोरोना: CMs के साथ मीटिंग के बाद बोले PM: ऐसा न हो कश्ती वहीं डूब जाए जहां पानी कम हो

पीएम ने कहा कि हमारे पास एक ही रास्ता बचा हुआ है और वह है लोगों को बेदार करना. यह बीमारी आगे न बढ़े, हमें इसके लिए तैयारी करनी होगी. मुल्क धीरे-धीरे आपदा के गहरे समंदर से बाहर निकलने लगा है. 

कोरोना: CMs के साथ मीटिंग के बाद बोले PM: ऐसा न हो कश्ती वहीं डूब जाए जहां पानी कम हो

नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी आज कई राज्यों के सीएम के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने वुज़राए आला से अपील की वे लोगों को कोरोना के खतरों से आगाह कराएं. 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोरोना वायरस के मामले सुधार देखने को मिला है. हम लोग पीएम केयर्स फंड के ज़रिए लोगों की मदद कर रहे हैं. अलग-अलग अस्पतालों में वेंटिलेटर्स लगा दिए गए हैं. उन्होंने लोगों को चेताया कि वे मोहतात रहें और मास्क लगाएं व सामाजिक दूरी बनाए रखें. लापरवाही करने पर कहीं ऐसा न हो कि हमारी कश्ती वहीं डूब जाए, जहां पानी बहुत कम है.

पीएम ने कहा कि हमारे पास एक ही रास्ता बचा हुआ है और वह है लोगों को बेदार करना. यह बीमारी आगे न बढ़े, हमें इसके लिए तैयारी करनी होगी. मुल्क धीरे-धीरे आपदा के गहरे समंदर से बाहर निकलने लगा है. कई मुल्कों और हमारे भी कई राज्यों में कोरोना कम हो रहा है लेकिन हमें लगातार मोहतात रहना होगा. 

बता दें कि मुल्क भर में कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं लेकिन कुछ सूबों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मुल्क के 5 राज्यों के गुज़िश्ता 5 दिनों के ट्रेंड पर नज़र डालें तो दिल्ली पहले, केरल दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे, महाराष्ट्र चौथे और हरियाणा पांचवें मकाम पर बना हुआ है. जहां पर कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news