PM मोदी ने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का रखा संगे बुनियाद, कहा- साहस से पूरे होते हैं ख्वाब
Advertisement

PM मोदी ने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का रखा संगे बुनियाद, कहा- साहस से पूरे होते हैं ख्वाब

वज़ीरे आज़म ने अपने खिताब में कहा कि सपने देखने से काम नहीं चलता है, उसे पूरा करना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने कई मंसूबों का ज़िक्र किया है. आइए जानते हैं पीएम के खिताब की अहम बातें.

PM मोदी ने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का रखा संगे बुनियाद, कहा- साहस से पूरे होते हैं ख्वाब

आगरा: लखनऊ के बाद योगी सरकार ने आगरा के निवासियों को मेट्रो रेल की सौगात दी है. पीर के रोज़ PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए आगरा मेट्रो रेल मंसूबे के तामीरी काम काम का आगाज़ किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. वज़ीरे आज़म ने अपने खिताब में कहा कि सपने देखने से काम नहीं चलता है, उसे पूरा करना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने कई मंसूबों का ज़िक्र किया है. आइए जानते हैं पीएम के खिताब की अहम बातें.

fallback

यह भी पढ़ें: कन्नौज जा रहे अखिलेश यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में, गाड़ियां भी कीं जब्त

- आगरा के पास बहुत पुरानी तारीख (इतिहास) है. अब ये शहर 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने की तैयारी कर रहा है. 
- मेट्रो से जुड़ने वाला आगरा यूपी का 7वां शहर है. 
- यह 8 हजार करोड़ से ज्यादा का मेट्रो प्रॉजेक्ट है. इससे स्मार्ट सर्विसेज़ तैयार होंगी. 
- मेट्रो कोच भी मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बन रहे हैं. 
- 450 किलोमीटर से ज्यादा लाइन मुल्कभर में ऑपरेशनल हैं. 
- पिछले सालों में जिस स्पीड से मेट्रो रेल पर काम हुआ, वो सरकार के इरादों को जाहिर करता है. 
- दिल्ली से मेरठ तक का 14 लेन का एक्सप्रेस वे जल्द ही सहूलत देने लगेगा. 
- सपने देखने से काम नहीं चलता, बल्कि हिम्मत से पूरा करना होता है. 

सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार 
यूपी के सीएम योगी ने अपने खिताब में पीएम मोदी का स्वागत किया और शुक्रिया  भी अदा किया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी सरकार कैसे तरक्कियाती कामों को लगातार अंजाम दे रही हैं. आइए जानते हैं उनके खिताब की अहम बातें- 

यह भी पढ़ें: किसानों की हिमायत में आए सोनू सूद और प्रियंका चोपड़ा, चंद अल्फाज़ में कह दी बड़ी बात

- पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर किया जा रहा है 
- मेट्रो जैसी सहूलियात के लिए पीएम ने जो कोशिशें की हैं, उनसे ही लखनऊ, ग्रेटर नोएडा, नोएडा कानपुर में काम का आगाज़ हो पाया है. 
- इसके लिए पीएम मोदी ने 6 सालों तक काम किया. 
- यूपी मेट्रो का बड़ी सतह पर फैलाव हुआ है. 
- नए भारत को दुनिया में टॉप पर लाने के लिए हम सब पुरअज्म (प्रतिबद्ध) हैं. 
- कोरोना काल में हुकूमत की स्कीमों और आत्मनिर्भर भारत पर तेजी से काम हुआ है. 

यह भी पढ़ें: कल किसानों का Bharat Band, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद​

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: बदला लेने के इस तरीके को जानकर रह जाएंगे हैरान

Zee Salaam LIVE TV

Trending news