वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने दूसरे सूबों से लौटे 1 करोड़ 25 लाख मजदूरों को रोजगार भी दिया और कई मज़दूरों और काबिले ज़िक्र काम करने वाले लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये बात भी की.
Trending Photos
नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने आज ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ के आगाज़ के साथ ही सूबे के सवा करोड़ लोगों को रोज़गार का मौका दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये इस मुहिम की शुरुआत की. स्कीम की वर्चुअल लॉन्चिंग हुई.
वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने दूसरे सूबों से लौटे 1 करोड़ 25 लाख मजदूरों को रोजगार भी दिया और कई मज़दूरों और काबिले ज़िक्र काम करने वाले लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये बात भी की. पीएम मोदी ने गोंडा में 10 ख्वातीन के खुद इमदादी ग्रुप से भी बात की. इन ख्वातीन ने लॉकडाउन के दौरान किराये की ज़मीन लेकर डेढ़ लाख पौधों की नर्सरी तैयार की है. इसके अलावा पीएम ने किसानों और मज़दूरों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये बात की और उनका हाल जाना.
इस दौरान वज़ीरे आज़म ने अपने खिताब में कहा,"उत्तर प्रदेश की कोशिशें और हुसूलियाबियां इसलिए बड़ी हैं, क्योंकि ये सिर्फ एक सूबा भर नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश दुनिया के कई मुल्कों से बड़ा सूबा है. इस हुसूलियाबी को यूपी के लोग खुद महसूस कर रहे हैं लेकिन आप अगर आंकड़े जानेंगे तो और भी हैरान हो जायेंगे.
वज़ीरे आज़म ने कहा,"आज जब दुनिया में कोरोना के इतने बड़े बोहरान से गुज़र रही है तब उत्तर प्रदेश ने जो हिम्मत दिखाई, जो सूझबूझ दिखाई, जो कामयाबी हासिल की है, जिस तरह कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाला है, जिस तरह हालात को संभाला है उसकी कहीं कोई मिसाल नहीं मिलती, यह काबिले तारीफ है." उन्होंने आगे कहा,"जो मेहनत यूपी हुकूमत ने की है, हम कह सकते हैं कि एक तरह से अब तक कम से कम 85 हज़ार लोगों की ज़िंदगी बचाने में वो कामयाब हुई है! आज अगर हम अपने शहरियों की ज़िंदगी बचा पा रहे हैं तो ये भी बहुत सुकून की बात है."
उन्होंने आगे कहा,"लॉकडाउन के दौरान, गरीबों को खाने की दिक्कत न हो, इसके लिए जिस तरह योगी हुकूमत ने काम किया है और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत यूपी ने बहुत तेज़ी से गरीबों और गांव लौटे मज़दूर साथियों तक मुफ्त राशन पहुंचाया है उसकी पहले कहीं मिसाल नहीं मिलती.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सवा तीन करोड़ गरीब ख्वातीन के जनधन खाते में लगभग 5 हज़ार करोड़ रुपए सीधे ट्रांफर किए हैं. हिंदुस्तान को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर तेज़ रफ्तार से ले जाने की मुहिम हो या फिर गरीब कल्याण रोज़गार अभियान हो, उत्तर प्रदेश यहां भी बहुत आगे चल रहा है. गरीब कल्याण रोज़गार मुहिम के तहत मज़दूरों को आमदनी के वसायल बढ़ाने के लिए गांवों में कई काम शुरू करवाए जा रहे हैं."
वज़ीरे आज़म ने कहा,"सिर्फ तीन साल में यूपी में गरीबों के लिए 30 लाख से ज्यादा पक्के घर बनाए गए हैं. सिर्फ तीन साल की मेहनत से यूपी ने खुद को खुले में टॉयलेट से आज़ाद किया है. सिर्फ तीन साल में शफ्फाफ तरीके से यूपी ने 3 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है."
Zee Salaam Live TV